फोटो गैलरी

Hindi Newsई सुविधा केंद्र पर जमा कर सकेंगे डीएल की फीस

ई सुविधा केंद्र पर जमा कर सकेंगे डीएल की फीस

लखनऊ। निज संवाददाताड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों को अब लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस की फीस जमा करने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। खासकर ऐसे आवेदकों को जिन्हें इंटरनेट का ज्ञान नहीं है। ऐसे लोगों की...

ई सुविधा केंद्र पर जमा कर सकेंगे डीएल की फीस
Wed, 24 May 2017 07:56 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। निज संवाददाताड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों को अब लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस की फीस जमा करने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। खासकर ऐसे आवेदकों को जिन्हें इंटरनेट का ज्ञान नहीं है। ऐसे लोगों की दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए परिवहन विभाग ने नई योजना तैयार की है। नई योजना के तहत अब लाइसेंस की चाह रखने वाले आवेदक सूबे के किसी भी ई-सुविधा केंद्र पर अपने लर्निंग व परमानेंट लाइसेंस की फीस भी जमा कर सकेंगे। परिवहन विभाग ने इस योजना का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है। अब इस प्रस्ताव को कैबिनेट बैठक में रखा जाएगा। कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही इस योजना को लागू कर दिया जाएगा। इस सुविधा का लाभ लेने वाले आवेदकों को ई सुविधा केंद्रों पर लाइसेंस फीस के अलावा 20 रुपए अतिरिक्त शुल्क देने होंगे। साइबर कैफे संचालक लर्निंग फार्म भरने व इसकी फीस जमा कराने के लिए आवेदकों से फीस से कई गुना ज्यादा धनराशि वसूल करते हैं। आवेदकों की इन्हीं दिक्कतों को देखते हुए विभाग ने ये प्रस्ताव तैयार किया है। बताते चलें कि अभी तक परिवहन विभाग दो पहिया के लिए दो सौ रुपए एंव चार पहिया लर्निंग लाइसेंस के लिए 350 रुपए की फीस निर्धारित कर रखी है,लेकिन लाइसेंस बनवाने वाले दलाल व साइबर कैफे संचालक एक से दो हजार रुपए तक की वसूली कर लेते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें