फोटो गैलरी

Hindi Newsपेड़ से टकराई डीसीएम, चालक व खलासी की मौत

पेड़ से टकराई डीसीएम, चालक व खलासी की मौत

पंजाब से थ्रेसर लाद कर बहराइच जा रही डीसीएम रविवार की सुबह मोतीपुर क्षेत्र में पेड़ से टकरा कर गहरे गड्ढे में पलट गई। इस हादसे में डीसीएम चालक व खलासी की मौके पर मौत हो गई। डीसीएम निकालने के लिए...

पेड़ से टकराई डीसीएम, चालक व खलासी की मौत
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 18 Sep 2016 04:16 PM
ऐप पर पढ़ें

पंजाब से थ्रेसर लाद कर बहराइच जा रही डीसीएम रविवार की सुबह मोतीपुर क्षेत्र में पेड़ से टकरा कर गहरे गड्ढे में पलट गई। इस हादसे में डीसीएम चालक व खलासी की मौके पर मौत हो गई। डीसीएम निकालने के लिए बहराइच से क्रेन मंगाई गई है।पंजाब प्रांत के मोगा जिले से डीसीएम नम्बर पीबी 11एएम 6887 थ्रेसर लाद कर बहराइच की ओर आ रही थी। सुबह लगभग आठ बजे थाना मोतीपुर क्षेत्र के लखीमपुर-नानपारा रोड पर गायघाट मुरावनपुरवा के पास असंतुलित होकर पेड़ से टकराने के बाद 20 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी। जोरदार आवाज सुन कर आसपास के लोग वहां पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही मोतीपुर के एसओ मौके पर पहुंचे। उन्होंने जेसीबी से डीसीएम खिंचवाने की कोशिश की किन्तु उसे निकाला नहीं जा सका। इस हादसे में केबिन में फंस कर ड्राइवर व खलासी की मौत हो गई। एसओ अफसर परवेज के अनुसार ड्राइवर की पहचान पंजाब के मोगा जिले के थाना करकना निवासी जगदीश सिंह व खलासी मोगा निवासी निर्मल सिंह के रूप में हुई है। हादसे में डीसीएम के परखच्चे उड़ गए हैं। उसे निकालने के लिए बहराइच से जेसीबी मंगाई गई है। एसओ ने बताया कि ड्राइवर को शायद झपकी आ गई थी, जिससे यह हादसा हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें