फोटो गैलरी

Hindi Newsवोट डालने से पहले पोलिंग बूथ की सहूलियतों की जानकारी घर बैठे बताएगा वेब अप्लीकेशन

वोट डालने से पहले पोलिंग बूथ की सहूलियतों की जानकारी घर बैठे बताएगा वेब अप्लीकेशन

विशेष संवाददाता --राज्य मुख्यालयइस बार के विधान सभा चुनाव के लिए वोट डालने के लिए जाने से पहले ही आप घर बैठे यह जान सकेंगे कि आपके पोलिंग बूथ पर बिजली, पानी, शौचालय, फर्नीचर, खिड़की, दिव्यांग व...

वोट डालने से पहले पोलिंग बूथ की सहूलियतों की जानकारी घर बैठे बताएगा वेब अप्लीकेशन
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 08 Dec 2016 09:44 PM
ऐप पर पढ़ें

विशेष संवाददाता --राज्य मुख्यालयइस बार के विधान सभा चुनाव के लिए वोट डालने के लिए जाने से पहले ही आप घर बैठे यह जान सकेंगे कि आपके पोलिंग बूथ पर बिजली, पानी, शौचालय, फर्नीचर, खिड़की, दिव्यांग व बुजुर्गों के लिए रैम्प और फोन कनेक्टिविटी की सहूलियतें हैं या नहीं। प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय ने मतदाताओं की सुविधा के लिए राज्य के सभी 147148 पोलिंग बूथों को इण्टरनेट पर देखने के लिए वेब अप्लीकेशन विकसित किया है जो शुक्रवार 9 दिसम्बर से मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय की वेबसाइट ceouttarpardesh.nic.in पर उलपब्ध हो सकेगा। इस वेबसाइट पर लोकेट पोल स्टेशनंस पर क्लिक करने पर आप अपने पोलिंग बूथ के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह जानकारी देते हुए अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनिल गर्ग ने बताया कि पोलिंग बूथ संबंधी वेब अप्लीकेशन को लाग आने करने पर राज्य के सभी 147148 पोलिंग बूथों के भौगोलिक मैप (नक्शा नजरी), वहां उपलब्ध शौचालय, फर्नीचर, शेड, दिव्यांग की सुविधा के लिए रैम्प, बिजली, पानी की उपलब्धता और फोन की कनेक्टिविटी की उपलब्धता की जानकारी मतदाता को घर बैठे हो सकेगी। इण्टरनेट युक्त मोबाइल फोन पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर जाने पर यह वेब अप्लीकेशन मतदाता को उनके पोलिंग बूथ के बारे में सारी जानकारी दे देगा। श्री गर्ग ने बताया कि इस वेब अप्लीकेशन को और उपयोगी बनाने के लिए इसमें ई-समाधान नामक लिंक भी जोड़ा गया है जिसके जरिए मतदाता या कोई भी व्यक्ति जिले के निर्वाचन अधिकारी / जिला अधिकारी को संबंधित बूथ की कमियों या त्रुटियों के बारे में सूचित कर सकेगा। उन्होंने बताया कि मतदाता को बूथ से संबंधित मतदाता सूची भी पीडीएफ फाइल में उपलब्ध होगी जिसमें मतदाता अपने पहचान पत्र का नम्बर या अपने नाम से अपने या अन्य मतदाता का ब्यौरा तलाश सकेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें