फोटो गैलरी

Hindi Newsसुलतानपुर के जिला अस्पताल में डॉक्टर व फार्मासिस्ट की पिटाई, हड़ताल

सुलतानपुर के जिला अस्पताल में डॉक्टर व फार्मासिस्ट की पिटाई, हड़ताल

डाक्टर व फार्मेसिस्ट की पिटाई के विरोध में मंगलवार को सभी स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर चले गए। डाक्टरों व कर्मियों की हड़ताल से जिला व महिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं दिनभर ठप रहीं। अस्पताल में इलाज...

सुलतानपुर के जिला अस्पताल में डॉक्टर व फार्मासिस्ट की पिटाई, हड़ताल
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 25 Apr 2017 06:55 PM
ऐप पर पढ़ें

डाक्टर व फार्मेसिस्ट की पिटाई के विरोध में मंगलवार को सभी स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर चले गए। डाक्टरों व कर्मियों की हड़ताल से जिला व महिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं दिनभर ठप रहीं। अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों को लौटना पड़ा। एएसपी के निर्देश पर कोतवाली नगर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पीड़ित फार्मेसिस्ट का मेडिकल कराया। जिसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने हड़ताल वापस ली।

कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित जिला अस्पताल की इमरजेंसी में कुछ लोग सोमवार की रात सर्पदंश से पीड़ित बालक का इलाज कराने लाए थे, जहां बालक की उपचार के दौरान मौत हो गई। बालक की मौत से आक्रोशित तीमारदारों ने ईएमओ व फार्मासिस्ट की पिटाई कर दी। कर्मियों ने मारपीट की सूचना सीएमओ डा.रमेश चन्द्रा व सीएमएस डा.मो.जलालुद्दीन व कोतवाली नगर पुलिस को दी। चिकित्सा व पुलिस अधिकारियों के समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हो गया। मगर डाक्टरों व कर्मियों में अब भी गहरा आक्रोश है।

मंगलवार को सुबह अस्पताल खुलने के बाद पिटाई से आक्रोशित डाक्टर व कर्मियों ने अस्पताल परिसर में बैठक की। जिसके बाद सभी एकजुट होकर हड़ताल पर चले गए। महिला व पुरुष दोनों अस्पतालों की इमरजेंसी सेवा में ही मरीजों का इलाज हो पाया। हड़ताल की सूचना पर एएसपी ने कोतवाली पुलिस व सीएमओ डा.रमेश चन्द्रा व सीएमएस डा.मो.जलालुद्दीन के साथ पहुंचकर आक्रोशित स्वास्थ्यकर्मियों को शांत कराकर आरेपित पप्पू व तीन अन्य के खिलाफ मारपीट व सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने का मुकदमा दर्ज कराकर पीड़ित फार्मेसिस्ट का मेडिकल कराया।

हड़ताल में पीएमएस अध्यक्ष डा.वीपी अग्रवाल, सचिव डा.आरके मिश्र,विशेषज्ञ डा.वाईके दूबे, डा.बीबी सिंह,डा.एएसी गुप्ता, डा.गोपाल प्रसाद रजक,डा.राजेश कुमार गौतम, डा.इन्द्रसेन गौतम, डा.एके सेंगर, डा.एसआर सिंह,डा.मनीष यादव, डा.अनुराग पाण्डेय, डा.सीएल रस्तोगी, डा.अमित सिंह,डा.डीबी सिंह, डा.वीके सोनकर, डा.श्याम भार्गव,डा.पुलत्स नारायण यादव,डा.रमेश कुमार,डा.शारदा रंजन,डा.पीके राय, डा.दिनेश कुमार, फार्मेसिस्ट केके तिवारी, शशिकांत मिश्र, ओपी पाण्डेय, एके सिंह, आरबी सिंह, पीके सिंह, परीक्षित कुमार, लक्ष्मण स्वरुप, एसके बरनवाल, ओम प्रकाश गौड़,रघुनाथ व अन्य शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें