फोटो गैलरी

Hindi Newsएडीआर कॉपी-3 बसपा के सबसे ज्यादा प्रत्याशी युवा

एडीआर कॉपी-3 बसपा के सबसे ज्यादा प्रत्याशी युवा

प्रमुख संवाददाता- लखनऊमहिला प्रत्याशियों के मामले में पांचवां चरण और दयनीय है। 617 प्रत्याशियों में कुल 43 यानी 7 फीसदी महिला प्रत्याशी ही मैदान में हैं। वहीं 70 फीसदी उम्मीदवारों की उम्र 50 वर्ष से...

एडीआर कॉपी-3 बसपा के सबसे ज्यादा प्रत्याशी युवा
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 24 Feb 2017 05:00 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रमुख संवाददाता- लखनऊ

महिला प्रत्याशियों के मामले में पांचवां चरण और दयनीय है। 617 प्रत्याशियों में कुल 43 यानी 7 फीसदी महिला प्रत्याशी ही मैदान में हैं। वहीं 70 फीसदी उम्मीदवारों की उम्र 50 वर्ष से कम है। इस चरण में 47 फीसदी प्रत्याशी स्नातक हैं। सबसे कम उम्र वाले दलगत प्रत्याशियों में 25 वर्ष की आयु वाले बसपा के सुलतान अहमद खां मटेरा से मैदान में हैं।

सबसे ज्यादा महिला प्रत्याशी भाजपा में

पहले तीन चरणों में 10 फीसदी और चौथे चरण में 8.8 फीसदी महिलाओं का प्रतिनिधित्व था लेकिन इस चरण में ये प्रतिनिधित्व घटता दिख रहा है। भाजपा ने इस चरण में 6, सपा ने 3, बसपा, कांग्रेस और रालोद ने भी 2-2 महिलाओं को टिकट दिया है।

भाजपा के प्रत्याशी उच्च शिक्षित

इस चरण में 266 प्रत्याशी कक्षा 5 से 12वीं तक पढ़े हैं। वहीं 285 उम्मीदवार स्नातक या इससे ज्यादा हैं। वहीं 38 उम्मीदवार केवल साक्षर हैं। भाजपा के सबसे ज्यादा प्रत्याशी परास्नातक या इससे आगे की शिक्षा रखते हैं। 19 प्रत्याशी परास्नातक, पीएचडी जैसी योग्यता रखने वाले हैं। बसपा के 15, सपा के 8, रालोद के 5 और कांग्रेस के 2 ऐसे प्रत्याशी हैं जो परास्नातक या इससे ऊपर की शैक्षिक योग्यता रखने वालों में से हैं।

बसपा ने दिया सबसे ज्यादा युवाओं को टिकट

आयु की बात करें तो 25 से 45 वर्ष की आयु वाले प्रत्याशी सबसे ज्यादा बसपा के पास हैं। बसपा के 21 प्रत्याशी (41 फीसदी) इस आयु सीमा में आते हैं। वहीं कांग्रेस के केवल 4 प्रत्याशी ही 45 वर्ष तक के हैं। सपा 33 और भाजपा के 31 फीसदी प्रत्याशी ही 45 वर्ष तक के हैं। कांग्रेस के 29 फीसदी प्रत्याशी 45 वर्ष की उम्र सीमा में आते हैं।

उम्रदराज प्रत्याशियों में भाजपा-सपा सबसे आगे-

बलरामपुर की गैसड़ी सीट से सपा प्रत्याशी डा शिव प्रताप यादव 79 और सिद्धार्थनगर की इटवा सीट से प्रत्याशी माता प्रसाद पाण्डेय 78 वर्ष के हैं। उम्रदराजों की सूची में ये टॉप पर हैं। बसपा व रालोद ने 65 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले प्रत्याशियों को टिकट नहीं दिया है। जबकि भाजपा ने 66 से 75 वर्ष की आयु सीमा वाले 7 व सपा ने 6 प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। सपा के दो प्रत्याशी 76 वर्ष से ज्यादा के हैं। कांग्रेस का केवल एक प्रत्याशी इस आयु सीमा में आता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें