फोटो गैलरी

Hindi Newsएबीवीपी की रैली में शिक्षा में सुधार की हुंकार

एबीवीपी की रैली में शिक्षा में सुधार की हुंकार

लखनऊ । राजधानी स्थित काल्विन तालुकेदार्स कालेज परिसर में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की हुँकार रैली हुई। क्षेत्रीय संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि छात्रों को बेरोजगारी भत्ता नहीं...

एबीवीपी की रैली में शिक्षा में सुधार की हुंकार
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 23 Nov 2016 02:22 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ । राजधानी स्थित काल्विन तालुकेदार्स कालेज परिसर में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की हुँकार रैली हुई। क्षेत्रीय संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि छात्रों को बेरोजगारी भत्ता नहीं रोजगार चाहिए। उन्होंने कहा कि एबीवीपी ने सरकार से हमेशा ही शिक्षा के बाज़ारीकरण को बंद करने की मांग की है लेकिन किसी भी सरकार ने इस पर गंभीरता से विचार नहीं किया। भाजपा से 6 साल के लिए निष्कासित दया शंकर सिंह भी रैली में शामिल हुए।एबीवीपी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्रीनिवास ने कहा यूपी का इतिहास बदलेगा। छात्रशक्ति ने हुंकार भर दी है। अखिल भारतीय विद्यार्थी ने इसकी शुरुआत कर दी है। अगर इस रैली से सत्ता परिवर्तन संभव हुआ तो हम वह भी करेगे। उन्होंने कहा कि देश के खिलाफ आवाज उठाने वालों के खिलाफ एबीवीपी कार्यकर्ता ही आवाज उठाता है। यह रैली समता स्थापित करने नहीं, समाज बदलने को निकाली है। इस रैली से अगर सत्ता परिवर्तन करना पड़े तो सत्ता परिवर्तन भी होगा। विद्यार्थी परिषद यूपी में सरकार बदलने का काम भी करेगी। उन्होंने कहा कि चुनावी एजेंडे में भी शिक्षा नीति को शामिल किया जाना चाहिए। एक स्वच्छ और वैचारिक  रुपरेखा सामने आना चाहिए।⁠⁠⁠⁠

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें