फोटो गैलरी

Hindi Newsनिलंबन के बाद भी नहीं थमी वसूली

निलंबन के बाद भी नहीं थमी वसूली

- रिंग रोड पर दूध के टैंकर से वसूली कर रहा होमगार्ड कैमरे में हुआ कैद - आलाधिकारियों ने जांच के निर्देश दिए लखनऊ। निज संवाददातासीतापुर रोड पर वसूली के मामले में सिपाहियों के निलंबन के बावजूद पुलिस...

निलंबन के बाद भी नहीं थमी वसूली
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 01 Dec 2016 09:44 PM
ऐप पर पढ़ें

- रिंग रोड पर दूध के टैंकर से वसूली कर रहा होमगार्ड कैमरे में हुआ कैद - आलाधिकारियों ने जांच के निर्देश दिए लखनऊ। निज संवाददातासीतापुर रोड पर वसूली के मामले में सिपाहियों के निलंबन के बावजूद पुलिस कर्मियों ने सबक नहीं लिया। वसूली गैंग ने रिंग रोड पर बुधवार को ट्रकों से वसूली का खेल फिर से शुरू कर दिया। दूध के टैंकर पर चढ़े सिपाही व होमगार्ड की यह करतूत लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद की और तस्वीर आलाधिकारियों को भेज दी। अधिकारियों ने इसकी जांच के निर्देश दिए है। सीतापुर हाइवे व रिंग रोड पर वसूली अभी भी नहीं थमी है। बुधवार को टेढ़ी पुलिया पर दो होमगार्डों ने दूध के एक टैंकर को रोका। उसके बाद होमगार्ड टैंकर पर चढ़ गए। इस बीच होमगार्ड की यह करतूत कैमरे में कैद कर ली। लोगों का कहना है सुबह और रात में ट्रकों से वसूली की जा रही है। जानवरों से लदी व गैर जनपद के वाहन होते है निशाना लोगों का कहना है सिपाही और होमगार्ड अधिकतर जानवरों से लदे व गैर जनपदों के वाहनों को अपना निशाना बनाते है। प्रत्येक वाहन से सौ से पांच सौ रुपए तक वसूली की जाती है। इनकार करने पर वाहन सीज, मारपीट और मुकदमें में फंसा देने की धमकी दी जाती है। पीलीभीत जा रहे ट्रक चालक बाबू ने बताया सिपाहियों ने उसका इंजीनियरिंग कॉलेज से पीछा किया। उसके बाद फौजी ढाबा के पास रोककर पांच सौ रुपए वसूल लिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें