फोटो गैलरी

Hindi Newsप्रतिभा निखारने का माध्यम है समर कैंप: जिप अध्यक्ष

प्रतिभा निखारने का माध्यम है समर कैंप: जिप अध्यक्ष

सर्व शिक्षा अभियान लोहरदगा के तत्वाधान में स्कूली बच्चों के समर कैम्प की शुरूआत 18 मई को हुई। इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सुनयना कुमारी, डीएसई रेणुका तिग्गा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।कैंप18 से 20...

प्रतिभा निखारने का माध्यम है समर कैंप: जिप अध्यक्ष
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 19 May 2017 01:11 AM
ऐप पर पढ़ें

सर्व शिक्षा अभियान लोहरदगा के तत्वाधान में स्कूली बच्चों के समर कैम्प की शुरूआत 18 मई को हुई। इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सुनयना कुमारी, डीएसई रेणुका तिग्गा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।कैंप18 से 20 तक संत अन्ना मिडिल स्कूल, कैमो पतराटोली में चलेगा।

जिप अध्यक्ष ने कहा कि समर कैम्प विभाग द्वारा संचालित अनोखा कार्यक्रम है, जो बच्चों के बीच कुछ सीखने सिखाने को प्रेरित करता है। बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने के सशक्त माध्यम है।

जिला शिक्षा अधीक्षक ने कहा कि समर कैम्प के जरिये जिले के 50 बच्चों को चिन्हित करते हुए उनमें नई ऊर्जा का संचार करना है। ताकि उनमें शिक्षा के प्रति जागरुकता लाई जा सके। बच्चों में नैसर्गिक प्रतिभा होती है जिसे शिक्षक शिक्षिका पहचान कर उन्हें आगे ले जा सकने में कारगर सिद्ध होंगे। बीईईओ लोहरदगा कामेश्वर सिंह और एडीपीओ अशोक कुमार पांडेय ने भी बच्चों को संबोधित किया। म्यूजिकल चेयर, बैलून गेम, पेंटिंग सहित अन्य चीजें बताईं गईं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें