फोटो गैलरी

Hindi Newsफैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी सीबीआई

फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी सीबीआई

निठारी कांड के अभियुक्त सुरेंद्र कोली की फांसी को उम्रकैद की सजा में तबदील करने के फैसले के खिलाफ सीबीआई सुप्रीम कोर्ट जाएगी। निठारी कांड में सीबीआई के वरिष्ठ लोक अभियोजक जेपी शर्मा का कहना है कि अभी...

फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी सीबीआई
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 28 Jan 2015 09:59 PM
ऐप पर पढ़ें

निठारी कांड के अभियुक्त सुरेंद्र कोली की फांसी को उम्रकैद की सजा में तबदील करने के फैसले के खिलाफ सीबीआई सुप्रीम कोर्ट जाएगी। निठारी कांड में सीबीआई के वरिष्ठ लोक अभियोजक जेपी शर्मा का कहना है कि अभी आदेश की सत्यापित कॉपी प्राप्त होने के बाद निर्णय लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कोली के खिलाफ कुल 17 मामले दर्ज किए गए। इनमें से पांच मामलों में उसे फांसी की सजा सुनाई जा चुकी है। एक मामले में उसके खिलाफ डेथ वारंट जारी किया गया था। उनके मुताबिक कोली की फांसी में देरी का कोई औचित्य नहीं है। फांसी की सजा एक निर्धारित प्रक्रिया के तहत पूर्ण की जाती है। उन्होंने बताया कि इस फैसले के बाद कोली के खिलाफ चल रहे अन्य मामलों पर प्रभाव पड़ेगा। अभी चार अन्य मामलों में फांसी की सजा सुनाई जा चुकी है और 11 अन्य मामलों की सुनवाई अदालत में चल रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें