फोटो गैलरी

Hindi Newsतालिबान भारतीय हितों का विरोधी : सरकार

तालिबान भारतीय हितों का विरोधी : सरकार

भारत सरकार ने बुधवार को संसद में बताया कि आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान को भारतीय हितों का विरोधी माना जाता है। गृह राज्यमंत्री हरिभाई परथीभाई चौधरी ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा...

तालिबान भारतीय हितों का विरोधी : सरकार
एजेंसीWed, 17 Dec 2014 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत सरकार ने बुधवार को संसद में बताया कि आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान को भारतीय हितों का विरोधी माना जाता है।

गृह राज्यमंत्री हरिभाई परथीभाई चौधरी ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा में कहा, इस आतंकी संगठन और इसके अन्य सभी गुटों को भारतीय हितों का विरोधी माना जाता है। इसके अलकायदा के साथ संबंध हैं। हालांकि मंत्री ने यह भी कहा कि उपलब्ध सूचनाओं के तालिबान की ओर से भारत में अड्डे बनाने के प्रयास नहीं किए गए हैं।

मंत्री से केपी रामलिंगम ने पूछा था कि क्या यह सच है कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के गुटों ने भारत के खिलाफ बार बार धमकियां जारी की हैं और भारतीय उपमहाद्वीप में नवगठित अलकायदा और आईएसआईएस के प्रति निष्ठा तक दिखाई है। मंत्री ने कहा कि तालिबान के कुछ कमांडरों ने आईएसआईएस के अमीर अबू बकर अल बगदादी के प्रति निष्ठा की घोषणा की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें