फोटो गैलरी

Hindi News450 ग्राम का पैकेट होगा भविष्य का भोजन

450 ग्राम का पैकेट होगा भविष्य का भोजन

भविष्य के भोजन की सूरत पर इनसान का पूरा नियंत्रण होगा। इतना ही नहीं 450 ग्राम का पाउडर 1.6 लीटर पानी में मिलाने के बाद सुबह का नाश्ता, दोपहर व रात के भोजन के बराबर होगा। यह हैरतअंगेज दावा...

450 ग्राम का पैकेट होगा भविष्य का भोजन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 22 Nov 2014 09:25 PM
ऐप पर पढ़ें

भविष्य के भोजन की सूरत पर इनसान का पूरा नियंत्रण होगा। इतना ही नहीं 450 ग्राम का पाउडर 1.6 लीटर पानी में मिलाने के बाद सुबह का नाश्ता, दोपहर व रात के भोजन के बराबर होगा। यह हैरतअंगेज दावा ‘सॉयलेंट’ के प्रमुख रॉब राइनहार्ट ने शनिवार को एचटी समिट के दूसरे व अंतिम दिन ‘फ्यूचर ऑफ’ विषय पर चर्चा के दौरान किया है।

रॉब ने बताया कि सहूलियत इस उत्पाद की सबसे बड़ी खासियत है। सही रख-रखाव से कई दशकों तक इसका भंडारण और उपयोग किया जा सकता है। 26 वर्षीय इस अमेरिकी उद्यमी ने कहा कि पिछले दो साल से यह पाउडर उनकी प्राथमिक आहार रहा है। इसमें तकरीबन 35 पोषक तत्वों का मिश्रण है, जो इनसान के शरीर के लिए जरूरी होते हैं।

रॉब ने बताया कि छह माह की अवधि में कंपनी के एक लाख से अधिक क्लाइंट हो चुके हैं। इसकी मौजूदा कीमत नौ डॉलर (555 रुपये) है, मगर भारत के बाजारों के लिए कंपनी इसके दाम कम करने की कोशिश करेगी। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें