फोटो गैलरी

Hindi Newsजम्मू-कश्मीरः यूपी के लापता लोगों की संख्या बढ़कर 2091 हुई

जम्मू-कश्मीरः यूपी के लापता लोगों की संख्या बढ़कर 2091 हुई

लखनऊ विशेष संवाददाता। जम्मू-कश्मीर में आई बाढ़ में यूपी के लापता हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2091 हो गई है। इस संबंध में प्रदेश का गृह विभाग लगातार जम्मू-कश्मीर सरकार के संपर्क में है और सूचनाएं जुटाने...

जम्मू-कश्मीरः यूपी के लापता लोगों की संख्या बढ़कर 2091 हुई
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 16 Sep 2014 01:08 AM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ विशेष संवाददाता। जम्मू-कश्मीर में आई बाढ़ में यूपी के लापता हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2091 हो गई है। इस संबंध में प्रदेश का गृह विभाग लगातार जम्मू-कश्मीर सरकार के संपर्क में है और सूचनाएं जुटाने व परिवारीजनों को सूचनाएं देने का काम जारी है।

गृह सचिव कमल सक्सेना ने सोमवार को यहां बताया कि लापता हुए लोगों में कुशीनगर के 53, पीलीभीत के 484, बरेली के 135, शामली के 141, अंबेडकरनगर का एक, रामपुर के 312, फिरोजाबाद के 35, बागपत के 20 और मुरादाबाद के 395 लोगों के नाम पता चले हैं।

इसके अलावा विभिन्न जिलों से 512 लोगों के बारे में सूचनाएं मिली हैं। सभी के बारे में जानकारियां कर उनके परिवारीजनों को बताने की कवायद जारी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें