फोटो गैलरी

Hindi Newsकंपनी में सामने आया लाखों की ठगी का मामला

कंपनी में सामने आया लाखों की ठगी का मामला

सेक्टर-29 थाना क्षेत्र में एक  कंपनी के खाते से 3,46,400 रुपये ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है। फेम्स डेवलपर के एक वरिष्ठ अधिकारी आरके साहनी ने पुलिस में...

कंपनी में सामने आया लाखों की ठगी का मामला
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 26 Jul 2014 09:57 PM
ऐप पर पढ़ें

सेक्टर-29 थाना क्षेत्र में एक  कंपनी के खाते से 3,46,400 रुपये ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है। फेम्स डेवलपर के एक वरिष्ठ अधिकारी आरके साहनी ने पुलिस में शिकायत दी है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने कंपनी का चेक बुक फर्जी तरीके से जारी करवा लिया था। आरोपी ने18 और 19 जुलाई को 11 चेक विभिन्न बैंक में लगाकर 3,46,400 रुपये निकाल लिया।

एक दिन बाद जब कंपनी को जानकारी मिली तो अपने स्तर पर जांच कराई। इसमें पाया गया कि कंपनी से इस तिथि को किसी के नाम पर चेक नहीं जारी किया है। बैक से जानकारी लेने पर पता चला कि एक व्यक्ति कंपनी का अधिकारी बनकर नई चेक बुक जारी करा लिया। जांच अधिकारी लाल सिंह ने बताया कि कंपनी का इंडस बैंक में खाता था। एक कंपनी के 11 चेक दो दिन में क्लीयर हो गए। लेकिन, बैक अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नही दिया। पुलिस ने सभी खातों की जानकारी बौकों से मांगी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें