फोटो गैलरी

Hindi Newsडीयू के अंग्रेजी विभाग ने साधी चुप्पी

डीयू के अंग्रेजी विभाग ने साधी चुप्पी

नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता। डीयू के अंग्रेजी विभाग के तीन शिक्षकों के खिलाफ एमए के छात्रों द्वारा की गई शिकायत पर विश्वविद्यालय और अंग्रेजी विभाग दोनों ने चुप्पी साध ली है। छात्रों ने डीयू और...

डीयू के अंग्रेजी विभाग ने साधी चुप्पी
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 18 Sep 2014 12:34 AM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता। डीयू के अंग्रेजी विभाग के तीन शिक्षकों के खिलाफ एमए के छात्रों द्वारा की गई शिकायत पर विश्वविद्यालय और अंग्रेजी विभाग दोनों ने चुप्पी साध ली है। छात्रों ने डीयू और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय को लिखित में दी शिकायत में इन शिक्षकों पर एक समुदाय के बारे में छात्रों को गलत जानकारी देने व पढ़ाने में लापरवाही बरतने जैसे कई आरोप लगाए हैं। अंग्रेजी विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि फिलहाल विभाग इस मामले पर कुछ नहीं कहेगा।

वहीं, स्टूडेंट्स वेलफेयर का कहना है कि मामला अंग्रेजी विभाग से जुड़ा है। नियुक्ति उनकी देखरेख में हुई। ऐसे में विभाग ही इस मसले को देखेगा। उधर, कई छात्रों ने हस्ताक्षर अभियान चला इन शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। छात्रों का कहना है कि इन्हें तुरंत पद से हटाया जाना चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें