फोटो गैलरी

Hindi Newsइस माह के आखिर तक सौ फीसदी बायोमीट्रिक युक्त होगा डीडीए

इस माह के आखिर तक सौ फीसदी बायोमीट्रिक युक्त होगा डीडीए

कर्मचारियों के लापता होने के मामले में जांच में जो भी तथ्य निकलकर सामने आएं, लेकिन इस तरह के प्रकरण की पुर्नरावृति रोकने के लिए डीडीए को पूरी तरह से बायोमीट्रिक युक्त बनाने का निर्णय लिया गया है।...

इस माह के आखिर तक सौ फीसदी बायोमीट्रिक युक्त होगा डीडीए
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 15 Sep 2014 10:35 PM
ऐप पर पढ़ें

कर्मचारियों के लापता होने के मामले में जांच में जो भी तथ्य निकलकर सामने आएं, लेकिन इस तरह के प्रकरण की पुर्नरावृति रोकने के लिए डीडीए को पूरी तरह से बायोमीट्रिक युक्त बनाने का निर्णय लिया गया है। इतना ही नहीं दूर-दराज के इलाके में भी बायोमीट्रिक मशीनों को लगाने के निर्देश डीडीए वीसी ने दिये हैं। ताकि डेढ़ किलोमीटर के दायरे में ही सिक्योरिटी गार्ड्स, माली, बेलदार जैसे चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों(जिनकी डय़ूटी अन्य स्थान अथवा पार्क में लगी हो) को इसका लाभ मिल सके और वह अपनी हाजिरी लगा सकें।

दरअसल डीडीए में लापता कर्मियों में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की संख्या पाई गई है। वीसी के मुताबिक विभिन्न जोनल आफिस तथा बड़े पार्क के आस-पास बने डीडीए के आफिसों में भी बायोमीट्रिक मशीनें लगाई जा रही हैं। सितंबर माह के अंत तक डीडीए को पूरी तरह से बायोमीट्रिक युक्त बनाने के लिए कहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें