फोटो गैलरी

Hindi Newsमंगलवार से शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन से चलेंगी फीडर बसें

मंगलवार से शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन से चलेंगी फीडर बसें

नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता। दिल्ली मेट्रो मंगलवार को शिवाजी मेट्रो स्टेशन से फीडर बस सेवा की शुरुआत करेगी। डीएमआरसी के अनुसार, जीपीआरएस से लैस यह फीडर बसें प्रतिदिन सुबह आठ बजे से लेकर शाम आठ बजे तक...

मंगलवार से शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन से चलेंगी फीडर बसें
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 23 Sep 2014 12:43 AM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता। दिल्ली मेट्रो मंगलवार को शिवाजी मेट्रो स्टेशन से फीडर बस सेवा की शुरुआत करेगी। डीएमआरसी के अनुसार, जीपीआरएस से लैस यह फीडर बसें प्रतिदिन सुबह आठ बजे से लेकर शाम आठ बजे तक उपलब्ध रहेगी। इस दौरान यह करीब 13 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी। ये फीडर बसें शिवाजी स्टेडियम, पटेल चौक, आकाशवाणी भवन, कृषि भवन, पटियाला हाउस, हाईकोर्ट, प्रगति मैदान, सुप्रीम कोर्ट, आईटीओ, दिल्ली गेट, नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन, मिंटो रोड, स्टेट्समैन हाउस के बीच चलेंगी।

हालांकि, परीक्षण के तौर पर इस रूट पर यह बसें आरंभ की जा रही हैं। शुरुआत में लगभग बीस मिनट के अंतराल पर नॉन एसी बसें चलाई जाएंगी। इनमें चार किलोमीटर तक के सफर के लिए पांच रुपये किराया और चार से दस किलोमीटर के बीच दस रुपये व उससे अधिक पर पंद्रह रुपये किराया लगेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें