फोटो गैलरी

Hindi Newsएमयू में एक एकड़ में बनेगा इको पार्क

एमयू में एक एकड़ में बनेगा इको पार्क

मगध विश्वविद्यालय परिसर के एक एकड़ में बनेगा इको पार्क। डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथेरेपी के साथ जुड़े इस पार्क में एक्सरसाइज थेरेपी तथा नेचुरोपैथी की सुविधा बहाल की जायेगी। इसका डीपीआर तैयार कर लिया गया है।...

एमयू में एक एकड़ में बनेगा इको पार्क
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 22 Nov 2014 11:28 PM
ऐप पर पढ़ें

मगध विश्वविद्यालय परिसर के एक एकड़ में बनेगा इको पार्क। डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथेरेपी के साथ जुड़े इस पार्क में एक्सरसाइज थेरेपी तथा नेचुरोपैथी की सुविधा बहाल की जायेगी। इसका डीपीआर तैयार कर लिया गया है। बिहार-झारखंड का यह पहला इको पार्क होगा जो डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथेरेपी के साथ जुड़ा होगा।

यह जानकारी डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथेरेपी के निदेशक डॉ. केबी शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि इको पार्क की थीम नेचुरोपैथी तथा एक्सरसाइज थेरेपी के लिए विदेशों में काफी प्रचलित है। मगध विश्वविद्यालय के वीसी तथा प्रोवीसी की सलाह पर इस प्रोजेक्ट का डीपीआर तैयार किया गया है। इको पार्क के विकास के संबंध में इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपी के चेयरमैन डॉ उमा शंकर मोहंती से स्वीकृति मिल चुकी है। फिजियोथेरेपी के ओपीडी के पीछे इको पार्क विकसित किए जाने की योजना है।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें