फोटो गैलरी

Hindi Newsशिक्षा निदेशालय पर धरना आज

शिक्षा निदेशालय पर धरना आज

पौड़ी। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत आउटसोर्सिंग एजेंसी के जरिए लगे सौ से अधिक कार्यालय व प्रयोगशाल सहायकों को लेकर कोई निर्णय नहीं लिए जाने पर इन युवाओं ने रोष जाहिर किया है। आउटसोर्सिंग...

शिक्षा निदेशालय पर धरना आज
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 30 Jul 2014 10:44 PM
ऐप पर पढ़ें

पौड़ी। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत आउटसोर्सिंग एजेंसी के जरिए लगे सौ से अधिक कार्यालय व प्रयोगशाल सहायकों को लेकर कोई निर्णय नहीं लिए जाने पर इन युवाओं ने रोष जाहिर किया है। आउटसोर्सिंग एजेंसी से अनुबंध समाप्त करते हुए इन सभी की सेवाएं समाप्त कर दी गई थी। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजेंद्र रावत ने सहित अन्य पदाधिकारियों ने बताया है कि इस बाबत कोई निर्णय नहीं लिए जाने से युवा एक फिर बेरोजगार हो गए हैं।

उन्होंने कहा कि एजेंसी के नवीनीकरण को लेकर भी मांग उठाई गई, लेकिन इस बाबत कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है। संघ को विवश होकर गुरुवार को शिक्षा निदेशालय पर धरना देकर प्रदर्शन करेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें