फोटो गैलरी

Hindi Newsजनता ने चौंकाया, कई दिग्गजों की हुई जमानत जब्त

जनता ने चौंकाया, कई दिग्गजों की हुई जमानत जब्त

फरीदाबाद। अशोक कुमार। फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र की नौ विधानसभा सीटों पर अपना फैसला देकर जनता ने सबको चौंका दिया है। जिसके चलते 114 प्रत्याशियों में से 90 की जमानत जब्त हो गई। कई दिग्गज भी जमानत नहीं...

जनता ने चौंकाया, कई दिग्गजों की हुई जमानत जब्त
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 19 Oct 2014 08:57 PM
ऐप पर पढ़ें

फरीदाबाद। अशोक कुमार। फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र की नौ विधानसभा सीटों पर अपना फैसला देकर जनता ने सबको चौंका दिया है। जिसके चलते 114 प्रत्याशियों में से 90 की जमानत जब्त हो गई।

कई दिग्गज भी जमानत नहीं बचा पाए, जिनमें इनेलो प्रत्याशी राजेंद्र बीसला, इनेलो प्रत्याशी चंद्र भाटिया, इनेलो प्रत्याशी प्रवेश मेहता आदि शामिल हैं। दरअसल, जमानत बचाने के लिए प्रत्याशी को कुल हुए मतदान का छठा भाग वोट जरूरी लेना होता है। ऐसो नौ विधानसभा क्षेत्रों में मात्र 21 उम्मीदवार ही अपनी जमानत बचा सके हैं। बल्लभगढ़ में तो भाजपा प्रत्याशी की जीत ने सभी प्रतिद्वंदियों की जमानत जब्त हो गई। कांग्रेस के प्रत्याशी दो विधानसभा क्षेत्रों बल्लभगढ़ और फरीदाबाद एनआईटी में अपनी जमानत नहीं बचा सके, जबकि इनेलो के प्रत्याशी नौ में से पांच विधानसभा क्षेत्रों पृथला, बड़खल, बल्लभगढ़, फरीदाबाद और तिगांव में जमानत राशि गवां चुके हैं।

बसपा ने अपनी मौजूदगी बेहतर तरीके से प्रस्तुत की। इसके उम्मीदवार नौ में से चार विधानसभा क्षेत्रों में जमानत राशि बचाने में कामयाब रहे। अन्य पार्टियों हरियाणा जनहित कांग्रेस, हरियाणा जनचेतना पार्टी, हरियाणा लोकहित पार्टी जैसी पार्टियों के प्रत्याशी मतदाताओं को आकर्षित नहीं कर सके और सभी की जमानत जब्त हो गई। जमानत गंवाने वालों में कुछ प्रमुखों में बल्लभगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी लखन सिंघला, फरीदाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी गुलशन बग्गा, पृथला से इनेलो प्रत्याशी व पूर्व विधायक राजेंद्र बीसला, बड़खल से इनेलो प्रत्याशी और पूर्व विधायक चंदर भाटिया, बसपा प्रत्याशी धर्मवीर भड़ाना, फरीदाबाद से इनेलो प्रत्याशी और पूर्व पार्षद प्रवेश मेहता, तिगांव से इनेलो प्रत्याशी व इनेलो के युवा जिलाध्यक्ष अरविंद भारद्वाज आदि प्रमुख रहे।

चुनावी परिणामों पर गौर करें तो बल्लभगढ़, फरीदाबाद व बड़खल में भाजपा के लिए मुकाबला एक तरफा ही रहा। भाजपा के नवनिर्वाचित तीनों प्रत्याशी बल्लभगढ़ से मूलचंद शर्मा, बड़खल से सीमा त्रिखा और फरीदाबाद से विपुल गोयल पहली बार विधायक चुने गए हैं। इनेलो के नागेंद्र भड़ाना फरीदाबाद एनआईटी से व हथीन से केहर सिंह पहली बार विधायक बने हैं। तिगांव से कांग्रेस के ललित नागर व पृथला से बसपा उम्मीदवार टेकचंद शर्मा पहली बार विधायक चुने गए हैं। जबकि इलाके की राजनीति के दिग्गज माने जाने वाले पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह, पंडित शिवचरणलाल शर्मा, राजेंद्र बीसला, जलेबखान व हर्षकुमार जैसे राजनीति के मझे खिलाडि़यों को मतदाताओं ने घर बैठा दिया है।

किस विधानसभा में किसे मिली कितनी वोट विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस इनेलो भाजपा बसपा हथीन 31270 44703 38331 31214 होडल 50723 39043 29170 628 पलवल 57423 32676 51781 7375 फरीदाबाद एनआईटी 2904 45740 35760 12189 बड़खल 33609 8377 70218 16949 बल्लभगढ़ 15976 14072 69074 9378 फरीदाबाद 27898 12237 72679 5052 तिगांव 55408 5730 52470 29568।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें