फोटो गैलरी

Hindi Newsआगरा-बटेश्वर लाइन पर इंजन से टकराई जीप, 12 घायल

आगरा-बटेश्वर लाइन पर इंजन से टकराई जीप, 12 घायल

आगरा-बटेश्वर-इटावा रेल लाइन पर शनिवार शाम इंजन ने मैक्स जीप में टक्कर मार दी। क्रॉसिंग पर हुए हादसे में जीप चालक सहित दर्जन भर लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायलों को विभिन्न अस्पतालों...

आगरा-बटेश्वर लाइन पर इंजन से टकराई जीप, 12 घायल
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 21 Dec 2014 12:02 AM
ऐप पर पढ़ें

आगरा-बटेश्वर-इटावा रेल लाइन पर शनिवार शाम इंजन ने मैक्स जीप में टक्कर मार दी। क्रॉसिंग पर हुए हादसे में जीप चालक सहित दर्जन भर लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया। पुलिस मौके पर पहुंच गई।

हादसा पिनाहट-अरनौटा मार्ग पर हुआ। इस मार्ग को क्रॉस कर रेल लाइन बिछाई गई है। रेलवे फाटक अभी संचालित नहीं है। रेल लाइन पर कभी इंजन तो कभी मालगाड़ी चलाकर ट्रायल किया जा रहा हौ।  शनिवार शाम करीब साढ़े चार बजे खेड़ा राठौर क्षेत्र के नन्दगवां गांव के नन्द किशोर परिवार के साथ अपनी ससुराल पिन्नपुरा (फतेहाबाद) त्रियोदशी संस्कार में भाग लेने मैक्स जीप से जा रहे थे। जीप ड्राइवर मनोज चला रहा था। बताया गया है कि रेल लाइन क्रॉस करते समय जीप पटरियों में फंसकर बंद हो गई। उस समय आगरा की ओर से  आ रहा इंजन जीप से टकरा गया। मैक्स जीप का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। जबरदस्त टक्कर के कारण मैक्स जीप काफी दूर जाकर पलट गई। उसमें सवार  लोगों में चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर पास ही खेतों में काम रहे लोग मौके पर पहुंच गए। घायलों को जीप से बाहर निकाला। उन्हें अस्पताल भेजना शुरू किया।  जीप चालक मनोज, दिनेश पुत्र यशपाल वंशपति पत्नी जवाहर सिंह, पूनम, ओमश्री, गंगादेवी, सोमलता, नन्दकिशोर, कुमारी सत्तो, राजकुमारी सहित दर्जन भर लोग घायल हुए हैं। ड्राइवर मनोज को आगरा भेजा गया है। घायलों को पिनाहट और फतेहाबाद के अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें