फोटो गैलरी

Hindi Newsअवैध शस्त्र फैक्ट्री चला रहे पांच आरोपी गिरफ्तार

अवैध शस्त्र फैक्ट्री चला रहे पांच आरोपी गिरफ्तार

एटा। हिन्दुस्तान संवाद। शनिवार की देर शाम कोतवाली देहात पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाते हुए गिरफ्तार किया है। जबकि तीन आरोपी मौके से फरार हो गए। ...

अवैध शस्त्र फैक्ट्री चला रहे पांच आरोपी गिरफ्तार
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 19 Oct 2014 09:09 PM
ऐप पर पढ़ें

एटा। हिन्दुस्तान संवाद। शनिवार की देर शाम कोतवाली देहात पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाते हुए गिरफ्तार किया है। जबकि तीन आरोपी मौके से फरार हो गए। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक बने और अधबने असलाहों के साथ भारी मात्रा में उपकरण बरामद किए हैं।

थाना कोतवाली देहात प्रभारी पदम सिंह यादव को शनिवार देर शाम सूचना मिली कि बिजौरी व कमसान के बीच खाली पड़े जंगल में अवैध शस्त्र निर्माण कार्य किया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पांच आरोपियों को पकड़ लिया। जबकि तीन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पकड़े गए आरोपियों में मनोज पुत्र रामचन्द्र निवासी बडे़पुरा थाना मलावन हाल निवासी नगरसेन वाली गली पीपल अड्डा, इफरार पुत्र एहमन शेख निवासी जवाहरपुर पिलुआ, प्रेमपाल पुत्र हुकुम सिंह और पप्पू पुत्र रामप्रसाद निवासी उमरायपुर पिलुआ शामिल हैं।

जिनके कब्जे से पुलिस ने आठ बने और अधबने असलाह, तीन कारतूस के साथ ही असलाह तैयार करने के उपकरण बरामद किए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि फरार हुए आरोपियों के नाम पते पकडे़ गए आरोपियों से ट्रेस कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि अवैध शस्त्र फैक्ट्री दो जगहों पर आरोपी चला रहे थे। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी मनोज और प्रेमपाल पहले भी जेल जा चुके हैं। पकडे़ गए आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें