फोटो गैलरी

Hindi Newsएसडीएम ने की पटाखे की दुकानों पर छापेमारी

एसडीएम ने की पटाखे की दुकानों पर छापेमारी

नौतनवा। हिन्दुस्तान संवाद। उपजिलाधिकारी नौतनवा रणविजय सिंह तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी नौतनवा पंकज कुमार सिंह ने शनिवार को नौतनवा के लाइसेंसी पटाखे की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान नौतनवा जैहिन्द...

एसडीएम ने की पटाखे की दुकानों पर छापेमारी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 18 Oct 2014 09:25 PM
ऐप पर पढ़ें

नौतनवा। हिन्दुस्तान संवाद। उपजिलाधिकारी नौतनवा रणविजय सिंह तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी नौतनवा पंकज कुमार सिंह ने शनिवार को नौतनवा के लाइसेंसी पटाखे की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान नौतनवा जैहिन्द तिराहे पर स्थित लवली कार्नर से भारी मात्रा में पटाखे बरामद किया। इसके अलावा बाईपास पर स्थित दो अन्य दुकानो पर भी अधिकारी द्वय पहुंचे। एसडीएम ने बताया कि लवली कार्नर पर पटाखे बिक रहे थे, जबकि उनके पास लाइसेंस नहीं था। उन्होंने बताया कि बाकी दो अन्य दुकान मानक के अनुरूप पाए गए।

उन्होंने बताया कि लवली कार्नर के मालिक ध्रुव नरायण मद्धेशिया के खिलाफ कार्रवाई के लिए उन्होंने जिलाधिकारी महराजगंज को लिख कर भेज दिया हैं। उन्होंने कहा कि त्यौहार पर किसी ने भी बिना लाइसेंस के और निर्धारित जगह से दूसरी जगह पर पटाखा बेचा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें