फोटो गैलरी

Hindi News20 करोड़ से बनेगा बंथला-सिरौली मार्ग

20 करोड़ से बनेगा बंथला-सिरौली मार्ग

लोनी, हमारे संवाददाता। लोक निर्माण विभाग करीब बीस करोड़ की लागत से बंथला-सिरौली मार्ग का निर्माण करेगा। आठ किमी लंबे बनने वाले इस मार्ग पर आबादी वाले गांवों में दोनों ओर नाले बनाए जाएंगे। ताकि...

20 करोड़ से बनेगा बंथला-सिरौली मार्ग
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 05 Oct 2014 12:31 AM
ऐप पर पढ़ें

लोनी, हमारे संवाददाता। लोक निर्माण विभाग करीब बीस करोड़ की लागत से बंथला-सिरौली मार्ग का निर्माण करेगा। आठ किमी लंबे बनने वाले इस मार्ग पर आबादी वाले गांवों में दोनों ओर नाले बनाए जाएंगे। ताकि जलभराव से होने वाले नुकसान से बचाया जा सके।

वित्त व्यय समिति द्वारा बजट के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी गई है। शासनादेश मिलते ही लोक निर्माण विभाग जल्द मार्ग का निर्माण शुरू कर देगा। यह जानकारी एसडीएम ने चिरौड़ी पहुंचकर ग्रामीणों को दी। इसके बाद पिछले 16 दिनों से चल रही अपनी भूख हड़ताल ग्रामीणों ने समाप्त कर दी। बंथला-सिरौली मार्ग पिछले कई सालों से बुरी तरह क्षतिग्रस्त है। इसके चलते मार्ग से जुडे़ दर्जनों गांवों बंथला, सकलपुरा, सिकरानी, चिरौड़ी, गनौली, सिरौली, खड़खड़ी, कोतवालपुर और मेवला आदि के लाखों लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

मार्ग का निर्माण कराने के लिए ग्रामीण कई बार धरने-प्रदर्शन भी कर चुके थे। लेकिन जब हर बार दिए आश्वासनों के बाद भी प्रशासनिक अधिकारियों ने कुछ नहीं किया तो 19 सितंबर को प्रभावित गांवों के ग्रामीण चिरौड़ी गांव में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए और मार्ग निर्माण कार्य शुरू हुए बिना धरना समाप्त करने से साफ इंकार कर दिया। साथ ही पिछले दो दिनों से ग्रामीणों ने भूख हड़ताल भी शुरू कर दी। शनिवार की दोपहर एसडीएम लोनी जयपाल सिंह, सीओ बॉर्डर अरविंद यादव, थाना प्रभारी गोरखनाथ यादव व लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राजबीर सिंह के साथ धरना स्थल पर पहुंचे।

जहां उन्होने भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीणों को बताया कि सरकार ने 19.66.67 करोड़ की लागत से बंथला-सिरौली मार्ग के निर्माण को हरी झंडी दे दी है। साथ ही वित्त व्यय समिति द्वारा पास किए गए बजट की कॉपी दिखाते हुए कहा कि शासनादेश आते ही लोक निर्माण विभाग मार्ग का निर्माण कार्य शुरू कर देगा। आबादी वाले गांवों में मार्ग के दोनों ओर नालों का निर्माण भी कराया जाएगा ताकि मार्ग को जलभराव से होने वाले नुकसान से बचाया जा सके।

इस पर ग्रामीण संतुष्ट हुए और एसडीएम ने जूस पिलाकर उनकी भूख हड़ताल समाप्त की। इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा नेता नंदकिशोर गुर्जर, डालूराम नंबरदार, राजाराम, किशन चंद, राजबीर, नरेंद्र प्रधान, कपिल चौधरी, हातम सिंह, शिवकुमार प्रधान, हरीश कुमार, सतपाल सिंह, सत्ते फौजी, नवीन बैसला, मोहित, सर्वेश शर्मा और डॉ. रणजीत आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें