फोटो गैलरी

Hindi Newsबीपीएल कार्ड न बनने की एसडीएम से की शिकायत

बीपीएल कार्ड न बनने की एसडीएम से की शिकायत

नई टिहरी। थौलधार ब्लॉक की नगुण पट्टी के उनियाल गांव में एसडीएम कण्डीसौड़ देवानन्द शर्मा ने विभिन्न विभागो की समीक्षा बैठक ली। बैठक में ग्रामीणों द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना मे बीपीएल के कार्ड नहीं...

बीपीएल कार्ड न बनने की एसडीएम से की शिकायत
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 01 Oct 2014 10:40 PM
ऐप पर पढ़ें

नई टिहरी। थौलधार ब्लॉक की नगुण पट्टी के उनियाल गांव में एसडीएम कण्डीसौड़ देवानन्द शर्मा ने विभिन्न विभागो की समीक्षा बैठक ली। बैठक में ग्रामीणों द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना मे बीपीएल के कार्ड नहीं बनने एवं 16 वर्ष के वयस्क को भी आधा यूनिट मानने की शिकायत की। सैणसासरी के ग्रामीणों ने आपदा से क्षतिग्रस्त प्राथमिक विद्यालय भवन की मरम्मत न होने की शिकायत की। ग्रामीणों द्वारा उनियाल गांव में विद्युत बिल जमा करने हेतु कैम्प आयोजित करने, दूरस्थ नगुण पट्टी में तीन स्थानों पर गैस वितरण केन्द्र निर्धारित करने, हाईस्कूल उनियालगांव व कण्डारगांव में अध्यापक नियुक्त करने की मांग की।

एसडीएम ने क्षेत्र की खतौनी व्यवस्थीकरण की समीक्षा भी की। राइंका छाम में अध्यापकों के विवाद की जानकारी एसडीएम द्वारा ली गई जिसमे विभागीय प्रतिनिधि अनिल बागड़ी ने कहा कि विभाग सम्बधित अध्यापकों की जांच कर रहा है। इस अवसर पर नायब तहसीलदार जेएस धनोला, राजस्व उपनिरीक्षक बीएस रावत, बीआरसी विनोद उनियाल, अरविन्द डबराल, ओम प्रकाश गौड़, अतर सिंह, राय सिंह पडियार, जयेन्द्र सेमवाल, जबर सिंह, भाग सिंह राणा, विरेन्द्र संमवाल, अतोल सिंह, आशा झिकंवाणी, शिव सिंह कुमांई आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें