फोटो गैलरी

Hindi Newsसेविका चयन में गड़बड़ी की जांच की मांग

सेविका चयन में गड़बड़ी की जांच की मांग

धनबाद। नेटवारी गांव बदाही में सेविका चयन में हुई गड़बड़ी की जांच की मांग अनुसूचित जाति की उम्मीदवार शांति देवी ने डीसी से की है। उनके साथ संगीत देवी, नुवीता देवी और चंद्रावती देवी ने धनबाद के डीसी...

सेविका चयन में गड़बड़ी की जांच की मांग
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 20 Sep 2014 08:06 PM
ऐप पर पढ़ें

धनबाद। नेटवारी गांव बदाही में सेविका चयन में हुई गड़बड़ी की जांच की मांग अनुसूचित जाति की उम्मीदवार शांति देवी ने डीसी से की है। उनके साथ संगीत देवी, नुवीता देवी और चंद्रावती देवी ने धनबाद के डीसी आवेदन दिया और सेविका के चयन में शांति देवी के मामले में पुर्नविचार करने का आग्रह किया है। कहा है कि इस पद के लिए कुल नौ आवेदन आए थे जिसमें अनुसूचित जाति के उम्मीदवार पर कोई ध्यान नहीं देकर दूसरे का चयन कर लिया गया है। जबकि बदाही से उस आंगनबाड़ी में एसटी जाति के कुल 40 बच्चे नामांकित हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें