फोटो गैलरी

Hindi Newsलखनऊ व इलाहाबाद के कमिश्नर, बांदा के डीएम हटे

लखनऊ व इलाहाबाद के कमिश्नर, बांदा के डीएम हटे

विशेष संवाददाता राज्य मुख्यालय। प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को दस आईएएस और पांच पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। लखनऊ और इलाहाबाद के कमिश्नर बदल दिए गए हैं। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और...

लखनऊ व इलाहाबाद के कमिश्नर, बांदा के डीएम हटे
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 20 Sep 2014 12:23 AM
ऐप पर पढ़ें

विशेष संवाददाता राज्य मुख्यालय। प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को दस आईएएस और पांच पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। लखनऊ और इलाहाबाद के कमिश्नर बदल दिए गए हैं। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और डीएम बांदा भी बदले गए हैं।

महेश गुप्ता को लखनऊ का नया कमिश्नर बनाया गया है। जबकि भुवनेश कुमार को लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। खास बात यह है कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग तथा निर्यात प्रोत्साहन के प्रमुख सचिव महेश गुप्ता शनिवार को होने वाले उद्यमी सम्मेलन की तैयारी कर रहे थे, इससे एक दिन पहले उनको हटा दिया गया।

स्थानांतरित आईएएस अधिकारी नाम कहां थे कहां गए बादल चटर्जी मंडलायुक्त इलाहाबाद वेटिंग में कुमार कमलेश मंडलायुक्त लखनऊ प्रमुख सचिव सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन महेश कुमार गुप्ता प्रमुख सचिव सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन कमिश्नर लखनऊ महेंद्र प्रसाद अग्रवाल उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण वेटिंग में भुवनेश कुमार सचिव व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं खेलकूद वर्तमान पद के साथ लखनऊ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष का अतिरिक्त कार्यभार हरेंद्र वीर सिंह जिलाधिकारी बांदा विशेष सचिव वाणिज्यकर मनोरंजन कर सुरेश कुमार प्रथम अपर आयुक्त वाणिज्यकर गौतमबुद्धनगर जिलाधिकारी बांदा राकेश कुमार सिंह अपर आयुक्त खाद्य एवं रसद लखनऊ प्रबंध निदेशक यूपी डेस्को लखनऊ के.बालाजी सीडीओ आगरा विशेष सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अरुण वीर सिंह वेटिंग में विशेष सचिव एपीसी ब्रांच पीसीएस अधिकारी राधे श्याम पाठक एसडीएम वाराणसी एसडीएम बलिया जयपाल सिंह तृतीय एसडीएम गौतमबुद्धनगर एसडीएम गाजियाबाद प्रमिल कुमार सिंह एसडीएम बलिया एसडीएम लखीमपुर खीरी सुल्तान अशरफ सिद्दीकी एसडीएम लखीमपुर खीरी एसडीएम जालौन गणेश प्रसाद सिंह एसडीएम कौशांबी एसडीएम कुशीनगर।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें