फोटो गैलरी

Hindi Newsनिर्माण के देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम से संपन्न

निर्माण के देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम से संपन्न

लोहरदगा। संवाददाता। जिले में धूमधाम से शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना हुई। 17 सितंबर को आयोजित विश्वकर्मा पूजा में न तो कहीं जाति, धर्म दिखा और न ही ऊंच-नीच का भेदभाव। सभी वर्ग के लोग...

निर्माण के देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम से संपन्न
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 19 Sep 2014 01:11 AM
ऐप पर पढ़ें

लोहरदगा। संवाददाता। जिले में धूमधाम से शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना हुई। 17 सितंबर को आयोजित विश्वकर्मा पूजा में न तो कहीं जाति, धर्म दिखा और न ही ऊंच-नीच का भेदभाव। सभी वर्ग के लोग समरसता के साथ पूजा में शामिल हुए।

पावरग्रिड लोहरदगा, हिंडाल्को परिसर, कमला देवी राइस मिल, विद्युत सबस्टेशन, एमआई कार्यालय, टेलीफोन एक्सचेंज, कार्य प्रमंडल कार्यालय, प्रिंटिंग प्रेसों-साकेत प्रिंटिंग, मनीष प्रिंटर्स, अजंता प्रिंटर्स, मनोज प्रिंटिंग, कम्प्यूटर कोचिंग सेंटरों, उज्ज्वल ऑटो मोबाइल मोटरसाइकिल और मोटर गैरेजों के अलावा तमाम तकनीकी संस्थानों, प्रतिष्ठानों में विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई।

हिंडाल्को में संयुक्त उपाध्यक्ष बीके झा, कमला देवी राइस मिल में बंटू और पंकज जायसवाल, बिजली सब स्टेशन में इइ गोपाल प्रसाद वर्णवाल, टेलीफोन एक्सचेंज में आशीष कुमार, प्रिंटिंग प्रेसों में भरत केसरी, दीपनारायण गुप्ता, जगतपाल केसरी, राजेश प्रसाद आदि की अगुवाई में पूजा संपन्न हुई। मनीष कुमार, आमोद टोपनो, सुनील गुडि़या, विष्णु महतो, प्रभु उरांव, विद्युत सबस्टेशन में प्रवीण कुमार पप्पू, राजू चक्रवर्ती, अरुण कुमार सिंह, प्रयाग साहू, चंद्रदीप प्रजापति, फिरोज अख्तर, मो टुन, आफताब अंसारी आदि ने पूजा संपन्न कराने में महत्वपूर्ण योगदान किया।

विभिन्न जलस्रोतों में गुरुवार को प्रतिमाएं विसर्जित कर दी गईं। विश्वकर्मा पूजा को लेकर शहर के न्यू रोड, शांति नगर किस्को मोड़, बरवाटोली, नगरपर्षद बस पड़ाव, कचहरी रोड समेत तमाम गैराजों में माहौल गुलजार रहा। भजन-कीर्तन, गीत-संगीत का दौर चलता रहा। विभिन्न प्रतिष्ठानों में प्रसाद के लिए भक्तों का तांता लगा रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें