फोटो गैलरी

Hindi Newsकथाकार मिथिलेश्वर को मिलेगा श्रीलाल शुक्ल स्मृति सम्मान

कथाकार मिथिलेश्वर को मिलेगा श्रीलाल शुक्ल स्मृति सम्मान

नई दिल्ली। भारत की अग्रणी सहकारी संस्था इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर को-ऑपरेटिव लिमिटेड द्वारा स्थापित श्रीलाल शुक्ल स्मृति इफको साहित्य सम्मान इस वर्ष कथाकार मिथिलेश्वर को प्रदान किया जाएगा। निर्णायक...

कथाकार मिथिलेश्वर को मिलेगा श्रीलाल शुक्ल स्मृति सम्मान
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 23 Aug 2014 12:58 AM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली। भारत की अग्रणी सहकारी संस्था इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर को-ऑपरेटिव लिमिटेड द्वारा स्थापित श्रीलाल शुक्ल स्मृति इफको साहित्य सम्मान इस वर्ष कथाकार मिथिलेश्वर को प्रदान किया जाएगा। निर्णायक मंडल द्वारा मिथिलेश्वर का चयन उनके व्यापक साहित्यिक योगदान को ध्यान में रखते हुए किया गया है। बता दें कि प्रख्यात लेखक श्रीलाल शुक्ल की स्मृति में प्रति वर्ष दिया जाने वाला यह प्रतिष्ठित पुरस्कार किसी ऐसे रचनाकार को दिया जाता है जिसकी रचनाओं में ग्रामीण और कृषि जीवन से जुड़ी समस्याओं, आकांक्षाओं और संघषोंर् को मुखरित किया गया हो।

इस सम्मान के अंतर्गत साहित्यकार को प्रशस्ति पत्र के अलावा ग्यारह लाख रुपये की राशि प्रदान की जाती है। मिथिलेश्वर को यह सम्मान 31 जनवरी 2015 को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले एक भव्य समारोह में प्रदान किया जाएगा। वरिष्ठ कवि अशोक बाजपेयी की अध्यक्षता में गठित इस वर्ष के निर्णायक मंडल में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. रमेश कुंतल, मुरली मनोहर प्रसाद सिंह, देवी प्रसाद त्रिपाठी एवं डॉ. दिनेश कुमार शुक्ल शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें