फोटो गैलरी

Hindi Newsपैक्स मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी

पैक्स मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी

गोरौल। हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड के सभी पंचायतों में पैक्स मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर अनिमियतता बरती गई है। पैक्स निर्वाचन के लिए प्रखंड क्षेत्र के इनायतनगर, पोझा, बकसामा, इस्माइलपुर,...

पैक्स मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 22 Aug 2014 01:08 AM
ऐप पर पढ़ें

गोरौल। हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड के सभी पंचायतों में पैक्स मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर अनिमियतता बरती गई है। पैक्स निर्वाचन के लिए प्रखंड क्षेत्र के इनायतनगर, पोझा, बकसामा, इस्माइलपुर, कन्हौली, विशनपरसी के दर्जनों मतदाताओं ने बीडीओ को आवेदन देकर जांच की मांग की है। मतदाताओं का आरोप है कि पैक्स अध्यक्ष पुन: चुनाव जीतने के लिए अपने समर्थकों का नाम मतदाता सूची में जोड़वाया है। पूर्व से बने मतदाताओं का भारी संख्या में नाम काट दिया गया है। लोगों का कहना है कि 31 जुलाई तक सैकड़ों लोगों ने फार्म जमा किया था, इन लोगों का नाम नहीं जोड़ा गया है।

पैक्स अध्यक्षों ने मतदाता बनाने में नाबालिगों को विभिन्न नामों से भी मतदाता सूची में जोड़वाने का काम किया है। प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी रामानंद भंडारी ने बताया कि इनायतनगर में 717, कटरमाला में 1353, लोदीपुर में 1644, गोरौल भगवानपुर में 790, बहादुरपुर में 425, बड़ेवा में 948, पोझा में 1390, पीरापुर में 935, इस्माइलपुर में 787, सोंधो में 1390, बकसामा में 710, पीरोई में 591, रसुलपुर तुर्की में 1293, रसुलपुर कोरीगांव में 851, कन्हौली धनराज मे 948, कन्हौली विशनपरसी में 1458 मतदाता है।

वहीं ठीक इसके विपरीत मतदाता का नहीं जुड़ने को लेकर आपत्ति दावा के अंतिम तारीख तक इनायतनगर में 50, पीरापुर मथुरा में सात, बकसामा में 180, इस्माइलपुर में 73, धनराज में आठ, विशनपरसी में 89 व्यक्ति ने दावा किया। इस बाबत निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ शशि प्रिय वर्मा ने बताया कि दावा नाम जोड़वाने के लिए दिये गये आवेदनों की जांच करायी जाएगी। पैक्स नियमावली के अनुसार नाम जोड़ा जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें