फोटो गैलरी

Hindi Newsछेड़खानी मामले में छात्र-छात्राओं से पूछताछ

छेड़खानी मामले में छात्र-छात्राओं से पूछताछ

गांडेय प्रतिनिधि। अंचल के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय शीतला की कक्षा 5 की एक छात्रा द्वारा मंगलवार को गांडेय थाना में एक पारा शिक्षक के खिलाफ छेड़खानी का ममाला दर्ज कराने के बाद बुधवार को ग्रामीणों...

छेड़खानी मामले में छात्र-छात्राओं से पूछताछ
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 22 Aug 2014 01:06 AM
ऐप पर पढ़ें

गांडेय प्रतिनिधि। अंचल के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय शीतला की कक्षा 5 की एक छात्रा द्वारा मंगलवार को गांडेय थाना में एक पारा शिक्षक के खिलाफ छेड़खानी का ममाला दर्ज कराने के बाद बुधवार को ग्रामीणों द्वारा स्कूल को बंद कराने पर गुरुवार को बीडीओ कपिल कुमार व अंचल-1 के बीईईओ उमेश प्रसाद ने बंद स्कूल को खुलवाया। पदाधिकारियों ने आरोपी पारा शिक्षक मो कलीम की कार्यशैली के संबंध में स्कूल के एचएम व छात्र छात्राओं का बयान दर्ज कर लिया है।

ग्रामीणों से भी पूछताछ की गई। पदाधिकारियों ने कहा कि जांच रिपोर्ट विभाग को शीघ्र ही भेजी जाएगी। स्कूल में शिक्षण कार्य -एमडीएम भी चालू कराया गया है। स्कूल में छात्र छात्राओं की उपस्थिति भी संतोषजनक थी। पूछताछ के समय कारीबांक पंचायत के मुखिया टोबो मुर्मू भी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें