फोटो गैलरी

Hindi Newsग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस

ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस

सैदनगर, हिन्दुस्तान संवाद। स्वतन्त्रता दिवस ग्रामीण क्षेत्रों मे हर्षोल्लास से मनाया गया। स्कूलों में राष्ट्रीय गान के बाद अमर जवान शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। बाद में स्कूलों से...

ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 17 Aug 2014 01:33 AM
ऐप पर पढ़ें

सैदनगर, हिन्दुस्तान संवाद। स्वतन्त्रता दिवस ग्रामीण क्षेत्रों मे हर्षोल्लास से मनाया गया। स्कूलों में राष्ट्रीय गान के बाद अमर जवान शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। बाद में स्कूलों से प्रभातफेरियां निकाली गई। रंगारंग कार्यक्रम हुए। मिठाइयों का वितरण किया गया। जवाहर जूनियर हाई स्कूल खेमपुर में प्रबंधक शकील अहमद ने ध्वजारोहण किया। रंगारंग कार्यक्रम हुए। राम रहीम महाविद्यालय में प्रबन्धक आरिफ चौधरी ने ध्वजारोहण किया। राजकीय इण्टर कालेज मानकपुर बंजरिया में प्रधानाचार्य हरिनाथ सिंह यादव ने झंडा फहराया। करन एग्रीकल्चर करनपुर में प्रबंधक करन सिंह ने तिरंगा फहराया।

सुक्खन सिंह इंटर कालेज में देवेन्द्र चौधरी ने ध्वजारोहण किया। किशनपुर अटरिया में प्रधानपति मकसूद हुसैन ने पसियापुरा मे ग्राम प्रधान हरीश कुमार ने सींगनी मे प्रधानपति रामऔतार ने हरदासपुर कोठरा मे प्रधान कमला देवी ने। झुरकझूंडी मे प्रधान माजिद अली ने, परशूपुरा में प्रधान मोहम्मद राशिद ने, रनूआनगला में प्रधान मोहम्मद आसिफ ने, सेरिया नरपत में प्रधान जुल्फिेकार ने, लालपुर कला में प्रधान मोहम्म्द हारून ने, होशपुर नगली में फरीद खां ने, सरावा मे प्रधानपति रामचंद्र ने, दौकपुरी टांडा मे प्रधानपति मोहम्मद रफी ने, खेडा टांडा मे ग्राम प्रधान हाफिज मोहम्मद यामीन ने,भोट बक्काल में प्रधान मुन्नी बेगम ने, जुनियर में एनपीआरसी मंगल सून ने सैदनगर मे प्रधान अतर सिंह ने रवन्ना मे प्रताप सिंह दिबाकर ने, मानकपुर बंजरिया मे राजीव सिह ने,बैंजना मे प्रधान शकील अहमद ने, नसीम गंज मे प्रधान पति अखतर अली ने, प्रानपुर में तजम्मूल हुसैन ने भटपुरा में पप्पू सैनी ने, अहमदाबाद कला मे प्रधान नबील अहमद ने, जुनियर हाई स्कूल सरावा में एनपीआरसी होरी सिंह यादव ने ध्वजारोहण किया, गुरू नानक उ.मा.वि. बंजरिया मे प्रधानाचार्य शंकर सिंह ने, दिवाकर इंटर कालेज सरावा में प्रधानाचार्य चौखे लाल ने, प्राथमिक और उच्च प्राथमिक सरकड़ी मे प्रधान गुडडी देवी ने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खेमपुर में डा. सुबहान अली ने और डा. शेर सिंह ने ध्वजारोहण किया।

किसान सेवा सहकारी समिति भोटबक्काल में सभापती नईमुददीन ने, खेमपुर में कल्लन ठेकेदार ने, सैदनगर में आशिक अली ने, लालपुर में रफीक अहमद ने, इलाहाबाद बैंक खेमपुर में प्रबन्धक सचिन रस्तौगी ने, रसूलपुर में मोहम्मद अनस ने ध्वजारोहण किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें