फोटो गैलरी

Hindi Newsभाजपा-कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन में रहेगी चौकसी

भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन में रहेगी चौकसी

भागलपुर (व.सं.)। विधानसभा उपचुनाव के लिए शनिवार और सोमवार को किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया। मंगलवार को ईद की छुट्टी को लेकर सरकारी दफ्तर बंद रहे। बुधवार को दफ्तर खुलने के बाद नामांकन...

भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन में रहेगी चौकसी
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 30 Jul 2014 01:02 AM
ऐप पर पढ़ें

भागलपुर (व.सं.)। विधानसभा उपचुनाव के लिए शनिवार और सोमवार को किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया। मंगलवार को ईद की छुट्टी को लेकर सरकारी दफ्तर बंद रहे। बुधवार को दफ्तर खुलने के बाद नामांकन होगा।

इधर, पुलिस अधिकारी के मुताबिक भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवार के नामांकन में पार्टी समर्थकों की भीड़ जुटने की उम्मीद है। सुरक्षा को ध्यान में रखकर मंगलवार को एसडीओ कार्यालय परिसर की साफ-सफाई करवाई गई।

भीड़ रोकने के लिए बैरीकेडिंग भी की जाएगी। नामांकन के दौरान सुरक्षा के लिए करीब 30 जवान और अफसरों की ड्यूटी लगाई जा रही है, लेकिन भाजपा-कांगे्रस प्रत्याशी के नामांकन के दिन एसडीओ कार्यालय की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी।

यहां पर दंडाधिकारी के रूप में नाथनगर, जगदीशपुर और सबौर के अंचल अधिकारी व अंचल निरीक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें