फोटो गैलरी

Hindi Newsतीसरे दिन भी जारी रहा हाथियों का तांडव

तीसरे दिन भी जारी रहा हाथियों का तांडव

दारू प्रतिनिधि। इरगा पंचायत के लुकुइया में हाथी के बच्चे की मौत से गुस्साए हाथियों ने तीसरे दिन भी अपना तांडव जारी रखा। कई घरों को दुबारा ध्वस्त किया, वहीं करमा मांझी का इंदिरा आवास पूरी तरह ध्वस्त...

तीसरे दिन भी जारी रहा हाथियों का तांडव
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 25 Jul 2014 12:36 AM
ऐप पर पढ़ें

दारू प्रतिनिधि। इरगा पंचायत के लुकुइया में हाथी के बच्चे की मौत से गुस्साए हाथियों ने तीसरे दिन भी अपना तांडव जारी रखा। कई घरों को दुबारा ध्वस्त किया, वहीं करमा मांझी का इंदिरा आवास पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। जिनके घरों को दुबारा क्षतिग्रस्त किया उसमें बुधन सोरेन, महेश किस्को, रामधनी मांझी शामिल हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हमलोग कंदागढ़ा में शरण ले रखे हैं तो हाथियों का झुंड इधर भी दिक्कत कर रहा है।

वहीं कई किसानों के फसल को भी रौंद डाला। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने जिप सदस्य देवकुमार राज, प्रमुख ललिता देवी, मुखिया अनिता देवी से की। वहीं जनप्रतिनिधियों ने कहा कि वन विभाग यदि कोई सुविधा नहीं देता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें