फोटो गैलरी

Hindi Newsईद पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील

ईद पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील

जनप्रतिनिध डेहरी/नोखा/शिवसागर। हिन्दुस्तान टीम। ईद त्योहार को लेकर डेहरी थाने में शांति समिति की बैठक प्रभारी एसडीएम मंजीत कुमार की अध्यक्षता में हुई, जिसमें शांति व सद्भाव के माहौल में ईद व रक्षा...

ईद पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 25 Jul 2014 12:34 AM
ऐप पर पढ़ें

जनप्रतिनिध डेहरी/नोखा/शिवसागर। हिन्दुस्तान टीम। ईद त्योहार को लेकर डेहरी थाने में शांति समिति की बैठक प्रभारी एसडीएम मंजीत कुमार की अध्यक्षता में हुई, जिसमें शांति व सद्भाव के माहौल में ईद व रक्षा बंधन के त्योहार को मनाने का निर्णय लिया गया। ईद की नमाज के वक्त शहर की मस्जिदों के पास दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती करने व कूड़े का उठाव करने का भी निर्णय लिया गया।

डालमियानगर थाना परिसर मंे भी शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें एसडीपीओ अशोक कुमार प्रसाद, सीओ सुनील कुमार सिंह, मुख्य पार्षद शंभू राम, सुनीता देवी, देवेंद्रनाथ सिंह, अशोक पासवान, रवि शर्मा, आजाद हुसैन, विमल कुमार सिंह, श्रवण कुमार अटल, शोभा देवी, रिंकू सोनी, पूनम देवी, अनिल कुमार गुप्ता, असलम कुरैशी, कलाम आजाद, नूर मोहम्मद, पीर मोहम्मद, बब्लू अंसारी, अवधेश पासवान, बाबू राईन, राजेंद्र चौधरी आदि ने भाग लिया। उधर, नोखा के धर्मपुरा ओपी परिसर में गुरुवार को ईद को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष दीपक कुमार झा की अध्यक्षता में हुई।

थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों व जन प्रतिनिधियों से मिल-जुलकर त्योहार मनाने की अपील की। मौकेपर मुख्तार खां, सलीम मियां, सुरेश तिवारी, नुरुल होदा समेत अन्य कई मौजूद थे। उधर, शिवसागर थाना परिसर में गुरुवार को थानाध्यक्ष संजीत कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में ईद व रक्षा बंधन पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का निर्णय लिया गया।

संचालन सीओ अरशद अली ने किया। थानाध्यक्ष ने लोगों को अफवाह बचने और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की। मौके पर प्रखंड प्रमुख शक्तिधर चौधरी, उपप्रमुख श्रीभगवान सिंह, बीडीओ विजय कुमार, प्रशिक्षु बीडीओ अरुण कुमार, कमरुद्दीन फारुकी, इरशाद आलम, इजहार खां, शहाबुद्दीन राईन, मोहन सिंह, राजेन्द्र सिंह, संजू गुप्ता आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें