फोटो गैलरी

Hindi Newsकई जिलों में अच्छी बरसात, राजधानी में सिर्फ बूंदाबांदी

कई जिलों में अच्छी बरसात, राजधानी में सिर्फ बूंदाबांदी

पटना। हिन्दुस्तान ब्यूरो। राजधानी पटना में गुरुवार को सिर्फ बूंदाबांदी हुई तो सूबे के करीब डेढ़ दर्जन जिलों में अच्छी बरसात हुई। इस बारिश के कारण सूबे में लगातार गिर रहा बारिश का ग्राफ बुधवार की तरह...

कई जिलों में अच्छी बरसात, राजधानी में सिर्फ बूंदाबांदी
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 25 Jul 2014 12:34 AM
ऐप पर पढ़ें

पटना। हिन्दुस्तान ब्यूरो। राजधानी पटना में गुरुवार को सिर्फ बूंदाबांदी हुई तो सूबे के करीब डेढ़ दर्जन जिलों में अच्छी बरसात हुई। इस बारिश के कारण सूबे में लगातार गिर रहा बारिश का ग्राफ बुधवार की तरह गुरुवार को भी सामान्य से बीस फीसदी कम पर रुका रहा। राज्य में अभी मानसून ठहरा हुआ है और बारिश होने की उम्मीद की जा रही है।

बिहार में गुरुवार तक सामान्य बारिश 435 एमएम होनी चाहिए थी, जबकि महज 349.6 एमएम बारिश ही हो सकी है। गुरुवार को सूबे में सामान्य बारिश 9.3 एमएम होनी चाहिए थी लेकिन 7.1 एमएम बरसात ही हुई। सामान्य से थोड़ा कम रहते हुए भी यह बारिश राहत का संकेत दे रही है। अगले एक दो दिनों तक ऐसी बरसात भी बनी रही, तो किसानों को कुछ राहत मिल सकती है। बुधवार को माइनस 19 के नीचे रहे जहानाबाद और मधुबनी में गुरुवार को हुई बरसात से कुछ भरपाई हुई और ये दोनों जिले अब माइनस 18 के आंकड़ें पर आ गए हैं।

वहीं गया गुरुवार को माइनस 19 पर पहुंच गया। मौसम विभाग के पदाधिकारियों का कहना है कि शुक्रवार को भी राज्य के कुछ हिस्सों में अच्छी बारिश हो सकती है। बांका, भागलपुर, पूर्वी चंपारण, जमुई, कटिहार, किशनगंज, मुंगेर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, शेखपुरा, सीतामढ़ी, सुपौल, वैशाली, पश्चिमी चंपारण में सामान्य बरसात हुई। कुछ अन्य जिलों में बूंदाबांदी की रिपोर्ट मिली है। जिले जिनमें सामान्य से काफी कम बारिश हुई है: अररिया-27 अरवल-62 औरंगाबाद-27 भभुआ-39 भोजपुर-37 बक्सर-76 पूर्वी चंपारण-38 गया-19 गोपालगंज-53 कटिहार-35 मधेपुरा-31 मुजफ्फरपुर-32 नवादा-25 पटना-30 पूर्णियां-44 रोहतास-31 सहरसा-73 सारण-53 शिवहर-26 सीतामढ़ी-47 सीवान-22 सुपौल-20 वैशाली-34 पश्चिमी चंपारण-23 (आंकड़े सामान्य से फीसदी कम) वे जिले जहां पर सामान्य से अधिक बारिश हुई है: बांका-63 बेगूसराय-91 भागलपुर-12 दरभंगा-07 जमुई-14 खगडि़या-18 मंुगेर-27 समस्तीपुर-17 शेखपुरा-22 लखीसराय-54 (आंकड़े सामान्य से फीसदी अधिक) वे जिले जिनमें सामान्य से कुछ कम बारिश हुई है: किशनगंज-10 नालंदा-15 जहानाबाद-18 मधुबनी-18 (आंकड़े सामान्य से फीसदी कम)।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें