फोटो गैलरी

Hindi Newsहर अभिभावक के कान में जाए गूंज, बच्चों को भेजें

हर अभिभावक के कान में जाए गूंज, बच्चों को भेजें

गोला गोकर्णनाथ-खीरी। कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाए इसके लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे सर्वशिक्षा अभियान के तहत बीआरसी कंजा में स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली गई जिसमें दस न्याय पंचायतों से आए...

हर अभिभावक के कान में जाए गूंज, बच्चों को भेजें
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 23 Jul 2014 10:14 PM
ऐप पर पढ़ें

गोला गोकर्णनाथ-खीरी। कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाए इसके लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे सर्वशिक्षा अभियान के तहत बीआरसी कंजा में स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली गई जिसमें दस न्याय पंचायतों से आए स्कूलों के बच्चों नें हिस्सा लिया। मंगलवार को बीआरसी कंजा में बीएलओ जेके मिश्रा, केबीआरसी एसपाल और छत्रपाल सिंह की अगुवाई में स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली गई।

जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय अहमदनगर, प्राथमिक विद्यालय अहमदनगर, उच्च प्राथमिक विद्यालय यासीनपुर समेत दस न्याय पंचायतों के स्कूलों के बच्चों ने हांथ में बैनर और तख्तियां लेकर गांवों में रैली निकाली। रैली का मकसद अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरुक करना है। रैली में छात्र छात्राओं के साथ उच्च प्राथमिक विद्यालय अहमदनगर के प्रधानाध्यापक रमाशंकर कटियार, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव वर्मा, यासीनपुर के ओमप्रकाश वर्मा, यज्ञदत्त अवस्थी, जसकरनलाल, इब्राहीम खां, अवधेश कुमार, मंजू शर्मा, रजनी निषाद, सुमनलता, पुष्पा देवी, प्रतिभा देवी, नवनीत कुमार, जगदीशपाल, प्रेमप्रकाश समेत तमाम शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल हुए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें