फोटो गैलरी

Hindi Newsमैट्रिक की परीक्षा में लड़कों का रहा दबदबा

मैट्रिक की परीक्षा में लड़कों का रहा दबदबा

नवादा। निज प्रतिनिधि। मैट्रिक का रिजल्ट गुरुवार को शाम चार बजे इंटरनेट पर जारी कर दिया गया। इस साल मैट्रिक परीक्षा में छात्र-छात्राओं की सफलता का प्रतिशत 92.78 प्रतिशत रहा है। रिजल्ट में लड़कों का...

मैट्रिक की परीक्षा में लड़कों का रहा दबदबा
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 06 Jun 2014 12:58 AM
ऐप पर पढ़ें

नवादा। निज प्रतिनिधि। मैट्रिक का रिजल्ट गुरुवार को शाम चार बजे इंटरनेट पर जारी कर दिया गया। इस साल मैट्रिक परीक्षा में छात्र-छात्राओं की सफलता का प्रतिशत 92.78 प्रतिशत रहा है। रिजल्ट में लड़कों का प्रदर्शन बेहतर रहा है। जिले में लड़कों का सफलता का ग्राफ इस साल बढ़ा है। इस साल मैट्रिक की परीक्षा में सफलता का प्रतिशत 94.33 फीसदी लड़कों व 90.89 फीसदी रहा है।

ग्रामीण प्रतिभा करा कमाल मैटिक के भी परीक्षा में साफ दिखाई पड़ता है। इस साल 35,380 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा। जिनमें 19,585 छात्र व 15795 छात्राएं शामिल थे। इनमें 34,754 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें 12,635 परीक्षार्थी फर्स्ट डिविजन में पास हुए। इनमें 7485 छात्र व 5150 छात्राएं हैं।

सेकेंड डिविजन में कुल 1687 परीक्षार्थी पास हुए। इनमें 8900 छात्र व 7187 छात्राएं हैं। थर्ड डिविजन 3525 परीक्षार्थी पास हुए हैं। इनमें 1703 छात्र व 1822 छात्राएं हैं। सभी मिलाकर कुल 32,249 परीक्षार्थी इस साल मैट्रिक की परीक्षा में पास हुए।

इनमें लड़कों की संख्या 18089 तथा लड़कियों की संख्या 14 हजार 160 है। मैट्रिक परीक्षा के जिला टॉपर्स नाम अंक निधि कुमारी 415 विशाल कुमार 411 कृष्णा प्रभम 408 विपीन कु मार 408 जूही रानी 407 राज शेखर 405 जय प्रकाश कुमार 403 रंजन कुमार 403 उत्तम कु मार 403 रितेश कुमार 402 बिट्ट कुमार 402 रौशन कु मार 401 कमलेश कुमार 401 अमित राय 401 आशिष कुमार 400 कुंदन कुमार 400।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें