फोटो गैलरी

Hindi Newsहादसे में जैप-7 के तीन कर्मियों की मौत

हादसे में जैप-7 के तीन कर्मियों की मौत

चंदवारा (कोडरमा), निज प्रतिनिधि। रांची-पटना मुख्य सड़क पर शनिवार भोर में हुई एक सड़क दुर्घटना में जैप-7 के तीन कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के शिकार हुए लोग...

हादसे में जैप-7 के तीन कर्मियों की मौत
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 03 May 2014 10:25 PM
ऐप पर पढ़ें

चंदवारा (कोडरमा), निज प्रतिनिधि। रांची-पटना मुख्य सड़क पर शनिवार भोर में हुई एक सड़क दुर्घटना में जैप-7 के तीन कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के शिकार हुए लोग बिहार के बख्तियारपुर से एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। घटना चंदवारा थानान्तर्गत जवाहर घाटी के पास हुई। मृतकों में बड़ा बाबू राजेश कुमार सिंह (हजारीबाग हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी), हवलदार वकील सिंह (ग्राम बलुहाई, थाना विक्रमगंज),सिपाही विजय सिंह,चांदेडीह, थाना-डुमरी, गिरिडीह) शामिल हैं। घायल जवान अखिलेश सिंह, शिवशंकर पाठक, कन्हैया कुमार, हरेराम तिवारी हैं।

सभी जायलो कार से हजारीबाग स्थित जैप-7 में लौट रहे थे। तभी विपरीत दिशा से आ रहे टैंकर से जबर्दस्त भिड़ंत हो गई, जिससे तीन कर्मी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर एएसपी नौशाद आलम, माइका अंचल इंस्पेक्टर राजबल्लभ पासवान, थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह, तिलैया थाना प्रभारी हरेंद्र तिवारी समेत पुलिस बल के जवान पहुंचे और घायल जवानों को इलाज के लिए  निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। घटना के बाद ड्राइवर टैंकर छोड़कर फरार होने में सफल रहा। सभी शवों का पास्टमार्टम कोडरमा सदर इस्पताल में कराया गया।

श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, चार मरे
गोड्डा में श्रद्धालुओं से भरी एक बस पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गई जबकि 40 लोग घायल हैं।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें