फोटो गैलरी

Hindi News'हिन्दुस्तान' की 'वोट की चोट' कार्यक्रम के तहत धनबाद में कैंडल मार्च

'हिन्दुस्तान' की 'वोट की चोट' कार्यक्रम के तहत धनबाद में कैंडल मार्च

लोकसभा चुनाव की पूर्व संध्या पर हिन्दुस्तान ने अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए आओ राजनीति करें, मारो वोट की चोट कार्यक्रम के तहत कैंडल मार्च का आयोजन किया। कैंडल मार्च में शामिल लोगों...

'हिन्दुस्तान' की 'वोट की चोट' कार्यक्रम के तहत धनबाद में कैंडल मार्च
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 24 Apr 2014 08:50 AM
ऐप पर पढ़ें

लोकसभा चुनाव की पूर्व संध्या पर हिन्दुस्तान ने अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए आओ राजनीति करें, मारो वोट की चोट कार्यक्रम के तहत कैंडल मार्च का आयोजन किया।

कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने पहले मतदान फिर जलपान का नारा देते हुए लोगों से वोट देने की अपील की। हाथों में कैंडल और हिन्दुस्तान का बैनर लिए कतारबद्ध होकर निकली हजारों की भीड़ पर लोगों की नजरें रुकी तो सभी ने हिन्दुस्तान के इस कार्यक्रम की खुले दिल से सराहना की।

कंबाइंड बिल्डिंग स्थित गांधी चौक पर कार्यक्रम की शुरुआत बोकारो जोन के आइजी लक्ष्मण प्रसाद सिंह ने कैंडल जलाकर किया। मौके पर एसपी हेमंत टोप्पो, डिप्टी मेयर नीरज सिंह, एसडीओ अभिषेक श्रीवास्तव, डीटीओ रविराज शर्मा, माडा एमडी डा. रवीन्द्र सिंह, एएसपी राजा राम प्रसाद, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अमित कुमार, डीएसपी ट्रैफिक अशोक कुमार तिर्की, आइएसएम के डॉ. प्रमोद पाठक समेत शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद थे। गांधी चौक से शुरू हुआ कैंडल मार्च लूबी सकरूलर रोड होते हुए रणधीर वर्मा चौक पहुंचा।

हाथों में तख्तियां लिए लोग ..आओ राजनीति करें, मारो वोट की चोट. न नशे से न नोट से किस्मत बदलेगी वोट से.. जो आज आपका वोट खरीदेगा वो कल आपको बेचेगा.. वोट करें वफादारी से, चयन करें समझदारी से.. जसे नारे लगा रहे थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें