फोटो गैलरी

Hindi Newsगणेश परिक्रमा से नहीं मिलेगा अच्छा पद

गणेश परिक्रमा से नहीं मिलेगा अच्छा पद

भदोही। निज संवाददाता। कौशांबी से आए लोकसभा अध्यक्ष शेष नारायण ओझा ने कहा कि राहुल जी के नेतृत्व में कोई भी सक्रिय कार्यकर्ता अपनी क्षमता अनुरूप अच्छा पद प्राप्त कर सकता है। सिर्फ गणेश परिक्रमा करके...

गणेश परिक्रमा से नहीं मिलेगा अच्छा पद
Sun, 12 Aug 2012 11:29 PM
ऐप पर पढ़ें

भदोही। निज संवाददाता। कौशांबी से आए लोकसभा अध्यक्ष शेष नारायण ओझा ने कहा कि राहुल जी के नेतृत्व में कोई भी सक्रिय कार्यकर्ता अपनी क्षमता अनुरूप अच्छा पद प्राप्त कर सकता है। सिर्फ गणेश परिक्रमा करके पद अर्जित नहीं कर सकता है। सुरियावां स्थित कार्यालय में युवक कांग्रेस की ओर से रविवार को बैठक की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता को गांव-गांव जनता के बीच जाना होगा। केन्द्रीय योजनाओं से लाभांवित कराने के लिए जिले स्तर से लेकर प्रदेश व्यापी आंदोलन चलाना होगा।

जिसका पर्यवेक्षण महेश मोदिया करेंगे। बैठक की अध्यक्षता वसीम अंसारी ने किया। उन्होंने कहा कि 28 अगस्त को जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें खाद, पानी, बिजली की सुचारू करने की मांग की जाएगी। बैठक में श्वेता राय, विधानसभा अध्ययक्ष गरूण पांडेय, भदोही विधानसभा अध्यक्ष तनवीर हुसैन, विधान यादव, स्वालेज अंसारी, कमरचंद बिंद, मोहम्मद नाजिम, सुरेश चौहान, मनोज गौतम, विकास सिंह, मसूद आलम उपस्थित रहे। संचालन राजबहादुर सिंह ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें