फोटो गैलरी

Hindi Newsसामुदायिक पुलिसिंग पर बल देने का प्रयास

सामुदायिक पुलिसिंग पर बल देने का प्रयास

नवनियुक्त पुलिस उपायुक्त नवदीप सिंह विर्क रविवार को कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार संभालने के बाद ही उन्होंने पुलिस के सभी अधिकारियों, थाना प्रभारियां और क्राईम यूनिट प्रभारियों के साथ बैठक...

सामुदायिक पुलिसिंग पर बल देने का प्रयास
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 23 Nov 2014 10:21 PM
ऐप पर पढ़ें

नवनियुक्त पुलिस उपायुक्त नवदीप सिंह विर्क रविवार को कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार संभालने के बाद ही उन्होंने पुलिस के सभी अधिकारियों, थाना प्रभारियां और क्राईम यूनिट प्रभारियों के साथ बैठक की।  लगथग तीन घंटे से चली मीटिंग में कमिश्नर ने सभी को निर्देश दिए है कि भ्रष्टाचार को किसी भी सूरत में सहन नही किया जाएगा। पब्लिक के साथ पुलिस की नजदीकियां बढ़ाने के प्रयास किए जाए। पब्लिक द्वारा दी गई शिकायतों पर फिडबैक सिस्टम शुरू किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि कई बार देखा गया है कि घटना स्थल कि सीमा बारे दो थानों में विवाद के कारण पीड़ित को बेवजह परेशान होना पड़ता है, जो कि बिल्कुल भी सहन नही किया जाएगा। मीटिंग में मौजूद सभी अधिकारियों को वह पब्लिक से मिले तथा सामुदायिक पुलिसिंग पर बल दें। विर्क ने कहा कि गुडगांव पुलिस द्वारा पब्लिक की सुविधा के लिए चलाए गए सभी कायरे को आगे जारी रखा जाएगा। बीट सिस्टम को प्रभावी बनाने के प्रयास शुरू किए जाएंगे। कई थानों की सीमा भौगोलिक रूप से विकृत है। जिससे पब्लिक को तो परेशानी होती ही है और पुलिस को भी परेशनी का सामना करना पड़ता है। इस परेशानी को देखते हुए थानाें की सीमा का पुर्नगठन करने का कार्य किया जाएगा। हर महिने गुडगांव जिला के थानो में से अच्छा कार्य करने वाले एक मुंशी, चौकी इंचार्ज, एसएचओ, पीसीआर व राईडर का चुनाव किया जाएगाञ जिन्हे उचित ईनाम देकर सम्मानित किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें