फोटो गैलरी

Hindi Newsहरियाणा में चुनाव आचार संहिता समाप्त

हरियाणा में चुनाव आचार संहिता समाप्त

चुनाव आयोग द्वारा हरियाणा में विधानसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही 12 सितम्बर से हरियाणा में लागू चुनाव आचार संहिता आज तुरंत प्रभाव से समाप्त हो गया। एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि चुनाव आयोग ने कहा है...

हरियाणा में चुनाव आचार संहिता समाप्त
एजेंसीWed, 22 Oct 2014 11:26 PM
ऐप पर पढ़ें

चुनाव आयोग द्वारा हरियाणा में विधानसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही 12 सितम्बर से हरियाणा में लागू चुनाव आचार संहिता आज तुरंत प्रभाव से समाप्त हो गया। एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि चुनाव आयोग ने कहा है कि हरियाणा विधानसभा चुनावों के परिणाम घोषित हो चुके हैं और विधानसभा गठन की अधिसूचना जारी हो चुकी है इसलिए चुनाव आचार संहिता तुरंत प्रभाव से समाप्त होती है।

राज्य के इतिहास में भाजपा को पहली बार बहुमत हासिल हुई है। भाजपा के 47 विधायकों ने पहली बार के विधायक और आरएसएस के पूर्व कार्यकर्ता मनोहर लाल खटटर को अपना नेता चुना है जिससे उनके मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है। खटटर रविवार को पंचकूला के नजदीक शपथ लेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें