फोटो गैलरी

Hindi Newsराज्यसभा में विपक्षी दलों ने किया हंगामा, कार्यवाही हुई बाधित

राज्यसभा में विपक्षी दलों ने किया हंगामा, कार्यवाही हुई बाधित

आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी के भाजपा के नेताओं से संबंध और व्यापमं घोटाले को लेकर राज्यसभा में शुक्रवार को भी विपक्षी दलों ने हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही बाधित हुई। कांग्रेस तथा...

राज्यसभा में विपक्षी दलों ने किया हंगामा, कार्यवाही हुई बाधित
एजेंसीFri, 31 Jul 2015 01:59 PM
ऐप पर पढ़ें

आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी के भाजपा के नेताओं से संबंध और व्यापमं घोटाले को लेकर राज्यसभा में शुक्रवार को भी विपक्षी दलों ने हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही बाधित हुई।

कांग्रेस तथा अन्य विपक्षी पार्टियों ने ललित के साथ संबंध को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज व राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और व्यापमं घोटाले के संबंध में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे की मांग की।

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा, "हम अपने अधिकार के तहत प्रस्ताव लाने और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।"

उन्होंने सरकार पर कोई जवाब न देने का आरोप लगाया। वहीं, संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कोई नोटिस प्राप्त नहीं हुआ है।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार चर्चा के लिए हमेशा तैयार है, लेकिन यह भी कहा कि विपक्ष इससे बच रहा है। दोनों पक्षों के हंगामे के बीच उपसभापति पी.जे.कुरियन ने सदन की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें