फोटो गैलरी

Hindi Newsमोदी की कूटनीतिक पहल प्रतिद्वंद्वियों को बड़ा संदेश

मोदी की कूटनीतिक पहल प्रतिद्वंद्वियों को बड़ा संदेश

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन प्रतिद्वंद्वी देशों को सख्त कूटनीतिक संदेश दिया है, जो भारत को दक्षिण एशिया या एशियाई...

मोदी की कूटनीतिक पहल प्रतिद्वंद्वियों को बड़ा संदेश
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 22 Nov 2014 09:31 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन प्रतिद्वंद्वी देशों को सख्त कूटनीतिक संदेश दिया है, जो भारत को दक्षिण एशिया या एशियाई मांद में ही घेरे रखना चाहते हैं। शपथग्रहण में पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ को बुलाकर सबको चौंकाने वाले मोदी का यह नया कदम यथार्थवादी विदेश नीति को ओर बढ़ने का प्रबल संकेत माना जा रहा है।

पिछले छह माह में प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय कूटनीति और अर्थव्यवस्था को प्रभावित करने वाले तमाम साहसिक फैसले लेकर स्पष्ट कर दिया है कि भारत किसी एक पक्ष की ओर झुकाव या दबाव की नीति नहीं अपनाएगा।  भारत जमीनी और समुद्री सीमाओं की सुरक्षा के लिएकिसी भी देश की दादागीरी सहन नहीं करेगा और इसके लिए दूसरे देशों से रणनीतिक और सामरिक संबंधों को मजबूत बनाएगा। प्रधानमंत्री ने यह भी संकेत दिया कि सबसे बड़ी युवा आबादी और विशाल संभावनाओं के बाजार वाले भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसकी हैसियत के मुताबिक अहमियत मिलनी चाहिए।

अमेरिका से प्रगाढ़ता के फायदे
परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह(एनएसजी) समेत संवेदनशील प्रौद्योगिकी से जुड़े समूहों में भारत चाहता है प्रवेश
सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता के लिए अमेरिका का साथ जरूरी, सभी स्थायी सदस्य भारत के पक्ष में
मिसाइल, परमाणु, अंतरिक्ष और उन्नत प्रौद्योगिकी हासिल करने या सहयोग के क्षेत्र में अमेरिका स्वाभाविक साङोदार
हिंद महासागर में दखल दे रहे चीन को रोकने के लिए अमेरिका से रणनीतिक और सामरिक साझेदारी महत्वपूर्ण
कार्बन उत्सर्जन में कटौती के लिए स्वच्छ ऊर्जा की तकनीक हासिल और निवेश पाने के लिए अमेरिका भरोसेमंद

चीन की चालों से वाकिफ
एशियाई और यूरोपीय देशों को जोड़ने वाला जमीनी और समुद्री गलियारा बना रहा है चीन 46 अरब डॉलर निवेश करेगा चीन पाक में अगले छह सालों में, नवंबर में हुए 20 समझौते श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश, मालदीव में आर्थिक निवेश कर दक्षिण एशिया में पैठ बना रहा चीन भारत के विरोध के बावजूद, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में बुनियादी ढांचे में निवेश कर रहा है।

अमेरिका से एकतरफा दोस्ती नहीं
50 अरब डॉलर के एशियाई इन्फ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट बैंक के गठन में भारत चीन के साथ रहा
20 देशों का यह बैंक अमेरिका-जापान के प्रभुत्व वाले वर्ल्ड बैंक, आईएमएफ, एशियाई विकास बैंक का जवाब
100 अरब डॉलर के फंड से बने ब्रिक्स बैंक (ब्राजील, रूस, चीन, भारत, द. अफ्रीका) का पहले ही ऐलान
40 अरब डॉलर दिए चीन ने सिल्क रोड फंड में एशियाई देशों का व्यापारिक गलियारा बनाने में, भारत का समर्थन
100 अरब डॉलर तक निवेश कर सकता है चीन भारत में, नई दिल्ली यात्रा में राष्ट्रपति जिनपिंग ने दिए संकेत

ऑस्ट्रेलिया से बढ़ सुरक्षा सहयोग
एशिया-प्रशांत और हिंद महासागर में चीन के बढ़ते दखल के बीच दोनों देशों में सुरक्षा सहयोग ढांचे का गठन
सालाना शिखर सम्मेलन, पीएम-रक्षा मंत्रियों की भेंट, नौसेना अभ्यास, आतंकवाद-वैश्विक अपराधों में समन्वय होगा
2015 में ही ऑस्ट्रेलिया से शुरू हो जाएगा यूरेनियम निर्यात 2015 तक ऑस्ट्रेलिया से भारत करेगा मुक्त व्यापार समझौता

जापान से भी प्रगाढ़ हुए संबंध
35 अरब डॉलर निवेश करेगा
जापान अगले पांच वर्षों में भारत में टोक्यो यात्रा में समुद्री दखलंदाजी को लेकर चीन को चेताया भी
जापान से भी असैन्य परमाणु समझौते जल्द ही पूरा करेगा भारत
भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका के नौसैनिक अभ्यासों की संख्या बढ़ी

आसियान (लुक ईस्ट से एक्ट ईस्ट तक)
दक्षिण चीन सागर को लेकर आसियान सम्मेलन में चीन को दी नसीहत
2015 दस देशों के आसियान से भी पूरा होगा मुक्त व्यापार समझौता
चीन के विरोध पर भी वियतनाम से तेल-गैस उत्खनन समझौते को विस्तार

रूस के बदले रुख से सतर्क भारत
45 साल बाद रूसी रक्षा मंत्री की इस्लामाबाद यात्रा (20 नवंबर) में सैन्य सहयोग समझौता
भारत के विरोध के बावजूद पाक को एमआई-35 हेलीकॉप्टर देने पर राजी हुआ रूस
भारत में नए परमाणु रिएक्टरों को परमाणु क्षतिपूर्ति के दायरे से बाहर रखना चाहता है रूस

दक्षिण एशिया में भी सार्थक पहल
मोदी की नेपाल यात्रा के दौरान दोनों देशों के संबंधों को नई दिशा मिली
शपथग्रहण में सभी दक्षेस देशों के नेताओं को बुलाकर सीधी वार्ता की
मछुआरों के मामले में श्रीलंका का बदला रुख मोदी की बड़ी कूटनीतिक जीत
बांग्लादेश से लंबित मुद्दे सुलझाने के गंभीर प्रयास, आतंकवाद पर बढ़ सहयोग

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें