फोटो गैलरी

Hindi Newsअलविदा ह्यूज

अलविदा ह्यूज

गुरुवार क्रिकेट के इतिहास का एक बहुत दुखद दिन था। मैदान पर कभी हार न मानने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिल ह्यूज सिडनी के एक अस्पताल में जिंदगी की लड़ाई हार गए। आधुनिक क्रिकेट में, जब सुरक्षा के इतने...

अलविदा ह्यूज
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 27 Nov 2014 10:04 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुवार क्रिकेट के इतिहास का एक बहुत दुखद दिन था। मैदान पर कभी हार न मानने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिल ह्यूज सिडनी के एक अस्पताल में जिंदगी की लड़ाई हार गए। आधुनिक क्रिकेट में, जब सुरक्षा के इतने सारे उपकरण मौजूद हैं, तब एक इंटरनेशनल क्रिकेटर का बाउंसर का शिकार होने के बाद मर जाना हतप्रभ करने वाला है। ज्यादा अरसा नहीं गुजरा, जब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत का दौरा किया था। उस टेस्ट सीरीज की ब्रॉडकास्ट टीम में होने के नाते मुझे ह्यूज के क्रिकेट को करीब से देखने का मौका मिला था। एकाध मुकाबलों को छोड़ ह्यूज कुछ ज्यादा नहीं कर पाए थे। दिल्ली के आखिरी टेस्ट में वह एक बड़ी पारी की तरफ बढ़ रहे थे, लेकिन ईशांत शर्मा का एक बाउंसर उनके चेहरे पर लगा और अगली ही गेंद पर वह आउट हो गए थे। अपनी कमेंट्री टीम के विशेषज्ञों से गपशप के दौरान मैं पूछा करता था कि ह्यूज जैसे खिलाड़ी का ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में क्या भविष्य है? हमारे एक्सपर्ट कहते कि इस खिलाड़ी की सही प्रतिभा का सामने आना अभी बाकी है, यह बहुत आगे जाएगा। मुझे ह्यूज के बारे में की गई वे भविष्यवाणियां याद आ रही हैं और यह भी समझ में आ रहा है कि ‘नियति’ शब्द के सही मायने क्या हैं। घायल होने से पहले उन्होंने साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 63 रन बनाए थे, जिसमें बाउंसरों पर लगाए गए कई चौके शामिल थे। त्रासदी देखिए कि अपना फेवरेट शॉट खेलने की कोशिश करते ह्यूज बाउंसर का शिकार हुए और जिंदगी को ही उन्होंने अलविदा कह दिया।
अपनी फेसबुक वॉल में राकेश कायस्थ

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें