फोटो गैलरी

Hindi Newsगुड़गांव में बम की खबर फिर गलत निकली

गुड़गांव में बम की खबर फिर गलत निकली

हरियाणा के गुड़गांव के आर्केडिया कॉमेशियल कॉम्प्लेक्स में आज बम होने की खबर मिली जो फिर गलत निकली। खबर मिलते ही पुलिस ने पूरी बिल्डिंग को खाली कराया और पुलिस बम निरोधक दस्ते ने बिल्डिंग की तलाशी ली...

गुड़गांव में बम की खबर फिर गलत निकली
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 18 Dec 2014 04:03 PM
ऐप पर पढ़ें

हरियाणा के गुड़गांव के आर्केडिया कॉमेशियल कॉम्प्लेक्स में आज बम होने की खबर मिली जो फिर गलत निकली। खबर मिलते ही पुलिस ने पूरी बिल्डिंग को खाली कराया और पुलिस बम निरोधक दस्ते ने बिल्डिंग की तलाशी ली लेकिन कुछ भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। गुडगांव पुलिस ने कहा कि वह ऐसी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करेगी।photo1

गुडगांव के पुलिस अधिकारी ने बताया कि आज सुबह हमें गुड़गांव के सेक्टर 49 की सेंट्रल आर्केड बिल्डिंग में बम रखे होने की खबर मिली। खबर की गंभीरता को देखते हुए गुड़गांव के सेंट्रल आर्केड बिल्डिंग के आसपास के इलाके सहित पूरी बिल्डिंग को खाली कराया लिया था।photo2

गौरतलब है कि गत बुधवार को भी गुड़गांव के हुडा सिटी सेंटर और सुशांत लोक में उस समय अफरा-तरफी मच गई जब वहां पर बम होने की अफवाह फैली और पुलिस ने हुडा सिटी सेंटर को खाली करा दिया था। हालांकि कल भी बम होने की अफवाह गलत साबित हुई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें