फोटो गैलरी

Hindi Newsसिंहभूम बस ऑनर्स एसोसिएशन ने किराया घटाया

सिंहभूम बस ऑनर्स एसोसिएशन ने किराया घटाया

डीजल की कीमत में लगातार गिरावट के बाद सिंहभूम बस ऑनर्स एसोसिएशन ने चाईबासा से चलने वाली बसों के भाड़े में 10 प्रतिशत तक की कमी कर दी है। लेकिन सवाल है कि जमशेदपुर में बस-ऑटो का किराया कब घटेगा?...

सिंहभूम बस ऑनर्स एसोसिएशन ने किराया घटाया
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 22 Dec 2014 09:15 AM
ऐप पर पढ़ें

डीजल की कीमत में लगातार गिरावट के बाद सिंहभूम बस ऑनर्स एसोसिएशन ने चाईबासा से चलने वाली बसों के भाड़े में 10 प्रतिशत तक की कमी कर दी है। लेकिन सवाल है कि जमशेदपुर में बस-ऑटो का किराया कब घटेगा? जमशेदपुर के वाहन एसोसिएशन के नेता किराये में कमी करने से लगातार इनकार कर रहे हैं।

चाईबासा से चलने वाली बसों के किराए में कमी का निर्णय उपाध्यक्ष मो. बारिक की अध्यक्षता में रविवार को हुई एसोसिएशन की बैठक में लिया गया। एसोसिएशन के सचिव दिलीप अग्रवाल ने विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी। नया किराया 22 दिसंबर से प्रभावी होगा।

चाईबासा से लंबी दूरी की लगभग 25 बसें चलती हैं, जो दूसरे राज्य में जाती हैं। इसके अलावा लोकल रूट पर भी इतनी ही बसें चलती हैं। इन बसों में लगभग पांच हजार यात्री रोज सफर करते हैं। 

नया भाड़ा
चाईबासा-जमशेदपुर 60
चाईबासा-चांडिल 75
चाईबासा-धनबाद 160
चाईबासा-बोकारो 150
चाईबासा-पटना 350
चाईबासा-गया 250
चाईबासा-पुरुलिया 120
चाईबासा-चास 140

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें