फोटो गैलरी

Hindi Newsदिल्ली मेट्रो की रेलगाड़ियों के बाहर लगेंगे विज्ञापन

दिल्ली मेट्रो की रेलगाड़ियों के बाहर लगेंगे विज्ञापन

दिल्ली मेट्रो की कुछ रेलगाड़ियों के बाहरी हिस्से में जल्द ही विज्ञापन नजर आएंगे। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने आय बढ़ाने के लिए इसकी मंजूरी दे दी है। यह जानकारी एक आधिकारिक बयान से रविवार...

दिल्ली मेट्रो की रेलगाड़ियों के बाहर लगेंगे विज्ञापन
एजेंसीSun, 21 Sep 2014 05:29 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली मेट्रो की कुछ रेलगाड़ियों के बाहरी हिस्से में जल्द ही विज्ञापन नजर आएंगे। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने आय बढ़ाने के लिए इसकी मंजूरी दे दी है। यह जानकारी एक आधिकारिक बयान से रविवार को सामने आई।

दिल्ली मेट्रो ने बयान में कहा है, ''गैर-संचालन आय को बढ़ाने के लिए दिल्ली मेट्रो ने तस्वीरों, प्रिंट की हुई सामग्री, पोस्टर, स्वलेख तस्वीरें और विजुअल डिस्प्ले कुछ ट्रेनों के बाहर लगाए जाने की मंजूरी दे दी है।''

मौजूदा समय में दिल्ली मेट्रो फिलहाल 200 से अधिक रेलगाड़ियों के बेड़े का संचालन करती है। इसके पास आठ डिब्बे वाली 60 से अधिक रेलगाड़ियों और छह डिब्बे वाली 80 से अधिक रेलगाड़ियों हैं।

बयान के मुताबिक, ''दिल्ली मेट्रो की सभी संचालित हो रही रेलगाड़ियों में से 10 फीसदी में विज्ञापन की इजाजत होगी।''

विज्ञापन का अधिकार दो एजेंसियों को दिया जाएगा, जो 10 साल तक के लिए मान्य रहेगा।

मौजूदा समय में दिल्ली मेट्रो के अंदर और स्टेशन परिसर में विज्ञापन की इजाजत मिली हुई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें