फोटो गैलरी

Hindi Newsराजकोषीय घाटा सितंबर अंत तक बजट अनुमान का 83 प्रतिशत

राजकोषीय घाटा सितंबर अंत तक बजट अनुमान का 83 प्रतिशत

केन्द्र सरकार का राजकोषीय घाटा सितंबर अंत  तक 4.38 लाख करोड़ रुपए को पार कर गया जो 2014-15 के बजट अनुमान का 82.6 प्रतिशत है। पिछले वित्त वर्ष 2013-14 में इसी अवधि के दौरान राजकोषीय घाटा बजट...

राजकोषीय घाटा सितंबर अंत तक बजट अनुमान का 83 प्रतिशत
एजेंसीFri, 31 Oct 2014 05:30 PM
ऐप पर पढ़ें

केन्द्र सरकार का राजकोषीय घाटा सितंबर अंत  तक 4.38 लाख करोड़ रुपए को पार कर गया जो 2014-15 के बजट अनुमान का 82.6 प्रतिशत है।

पिछले वित्त वर्ष 2013-14 में इसी अवधि के दौरान राजकोषीय घाटा बजट अनुमान के 76 प्रतिशत के बराबर रहा था। लेखा महानियंत्रक द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कुल कर प्राप्ति 3.23 लाख करोड़ रुपए रही, जो कि पूरे साल के बजट अनुमान का 33.1 प्रतिशत के बराबर है।

अप्रैल-सितंबर के दौरान सरकार का कुल व्यय 8.62 लाख करोड़ रुपए रहा जो पूरे चालू वित्त वर्ष के अनुमान का 48 प्रतिशत है। कुल व्यय में योजना खर्च 2.46 लाख करोड़ रुपए से अधिक है, जबकि गैर-योजना व्यय 6.15 लाख करोड़ रुपए रखा गया है।

इस दौरान राजस्व संग्रह 4.17 लाख करोड़ रुपए यानी बजट अनुमान का 35.1 प्रतिशत के बराबर रहा। पिछले छह महीने के दौरान सरकार की कुल प्राप्ति (राजस्व और गैर-ऋण पूंजी से) 4.23 लाख करोड़ रुपए से अधिक रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें