फोटो गैलरी

Hindi Newsउत्तर प्रदेश पीसीएस मेन्स का परीक्षा कार्यक्रम जारी

उत्तर प्रदेश पीसीएस मेन्स का परीक्षा कार्यक्रम जारी

लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मेन्स 2014 का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। यह परीक्षा पांच से 21 नवंबर तक इलाहाबाद और लखनऊ में होगी। पहली पॉली की परीक्षा 9.30 से 12.30 तथा दूसरी पॉली की परीक्षा दो से...

उत्तर प्रदेश पीसीएस मेन्स का परीक्षा कार्यक्रम जारी
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 20 Oct 2014 10:24 PM
ऐप पर पढ़ें

लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मेन्स 2014 का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। यह परीक्षा पांच से 21 नवंबर तक इलाहाबाद और लखनऊ में होगी। पहली पॉली की परीक्षा 9.30 से 12.30 तथा दूसरी पॉली की परीक्षा दो से पांच बजे के बीच कराई जाएगी। केवल सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा अवधि 9.30 से 11.30 और द्वितीय प्रश्न पत्र की दो से 4.30 बजे तक होगी।

सचिव जगदीश प्रसाद की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक पांच नवंबर को पहले सत्र में सामान्य अध्यन प्रथम, दूसरे सत्र में सामान्य अध्ययन द्वितीय का पेपर होगा। सात नवंबर को पहले सत्र में सामान्य हिन्दी और दूसरे सत्र में निबंध की परीक्षा होगी। नौ नवंबर को पहले सत्र में समाजशास्त्र/समाज कार्य/नृ विज्ञान के पहले और दूसरे सत्र में इसी विषय के दूसरे पेपर की परीक्षा होगी।

इसी क्रम में दस नवंबर को इतिहास, 11 नवंबर को राजनीति विज्ञान एवं अंतरराष्ट्रीय संबंध/लोक प्रशासन, 12 नवंबर को रक्षा अध्ययन, 13 नवंबर को दर्शनशास्त्र/प्रबंध, 14 नवंबर को भूगोल, 15 नवंबर को अंग्रेजी/उर्दू/अरबी/हिन्दी/फारसी/संस्कृत/साहित्य/भू-विज्ञान, 16 नवंबर को गणित/सांख्यिकी/वनस्पति विज्ञान, 17 नवंबर को प्राणि विज्ञान/भौतिक विज्ञान/वाणिज्य एवं लेखन, 18 नवंबर को मनोविज्ञान/पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विज्ञान, 19 नवंबर को कृषि/रसायन शास्त्र, 20 नवंबर को सिविल अभियंत्रण/यांत्रिक अभियंत्रण/विद्युतअभियंत्रण/कृषि अभियंत्रण और 21 नवंबर को विधि/अर्थशास्त्र की परीक्षा होगी।

पीसीएस 2014 की प्रारंभिक परीक्षा तीन अगस्त को हुई थी। 26 सितंबर को प्री का परिणाम घोषित किया गया था। 579 पदों पर भर्ती के लिए 12166 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। इनमें से 11310 एक्जीक्यूटिव ग्रुप के अंतर्गत, जबकि 856 एग्रीकल्चर ग्रुप के तहत आने वाले पदों पर भर्तियां होंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें